मैं हैरान हूं राहुल ने स्पीकर को लिखा पत्र अनुराग ठाकुर की दिलाई याद
मैं हैरान हूं राहुल ने स्पीकर को लिखा पत्र अनुराग ठाकुर की दिलाई याद
लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने स्पीकर ओम बिरला लिखी चिट्ठी में कहा कि जिस तरह से मेरे भाषण के कुछ अंश हटाए गए उससे मैं हैरान हूं. इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि अनुराग ठाकुर के भाषण में कई आपत्तिजनक बातें थी, लेकिन आपने सिर्फ एक शब्द हटाया.
नई दिल्ली. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा में सोमवार को दिए अपने भाषण के कुछ हिस्से हटाए जाने पर सवाल उठाए हैं. राहुल ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर मांग की है कि जिन शब्दों या वाक्य को उनके भाषण से हटाया गया, उसे वापस सदन की कार्यवाही में जोड़ा जाए.
लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने स्पीकर ओम बिरला लिखी चिट्ठी में कहा कि जिस तरह से मेरे भाषण के कुछ अंश हटाए गए उससे मैं हैरान हूं. इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि अनुराग ठाकुर के भाषण में कई आपत्तिजनक बातें थी, लेकिन आपने सिर्फ एक शब्द हटाया.
राहुल गांधी ने पत्र में लिखा, ‘मैं यह लेटर 1 जुलाई 2024 को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान मेरे भाषण से निकाली गई टिप्पणियों और अंशों के संदर्भ में लिख रहा हूं. यह देखकर हैरान हूं कि जिस तरह से मेरे भाषण के काफी हिस्से को निष्कासन की आड़ में कार्यवाही से हटा दिया गया है, मेरी सुविचारित टिप्पणियों को रिकॉर्ड से हटा देना, संसदीय लोकतंत्र के सिद्धांतों के खिलाफ है.’
आरोपों से भरा था अनुराग का बयान
अपनी चिट्ठी में राहुल गांधी ने आगे केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा, ‘मैं अनुराग ठाकुर के भाषण की ओर भी ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं, जिनका भाषण आरोपों से भरा था, हालांकि, आश्चर्यजनक रूप से केवल एक शब्द हटाया गया. आपके प्रति उचित सम्मान के साथ, यह चयनात्मक निष्कासन तर्क को धता बताता है. मैं अनुरोध करता हूं कि कार्यवाही से हटाई गई टिप्पणियों को बहाल किया जाए.’
यह भी पढ़ें- ताजिमुल का कैसे JCB पड़ा नाम? किसकी शह पर है ऐसी हेकड़ी, जो बंगाल में सरेआम औरत-मर्द पर बरसाए कोड़े
दरअसल राहुल गांधी ने सोमवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान अपने भाषण में नरेंद्र मोदी सरकार पर खूब प्रहार किए थे. हालांकि उनके भाषण के कुछ विवादास्पद अंश अब हटा दिए गए हैं. हटाए गए अंश में हिंदुओं और कुछ दूसरे धर्मों पर उनकी टिप्पणियां शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- EVM, अयोध्या और अग्निवीर… जब लोकसभा में बोल रहे थे अखिलेश यादव, मुख पर थी मुस्कान, निशाने पर मोदी सरकार
‘सच्चाई को मिटाया नहीं जा सकता’
वहीं इस मामले पर मीडिया से बातचीत में राहुल गांधी ने कहा, ‘मोदी जी की दुनिया में सच्चाई को मिटाया जा सकता है, लेकिन हकीकत में सच्चाई को मिटाया नहीं जा सकता. जो मैंने कहा और जो मुझे कहना था मैंने कह दिया, वह सच्चाई है, अब उन्हें जो मिटाना है मिटाएं.’
बता दें कि लोकसभा में विपक्ष के नेता (LoP) के रूप में राहुल गांधी का सोमवार को पहला भाषण था, जिसे लेकर खूब हंगामा मचा. अपने भाषण की शुरुआत करते हुए कांग्रेस सांसद ने संविधान की एक प्रति और भगवान शिव की तस्वीर लहराई और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर निशाना साधा.
राहुल गांधी के भाषण में हिंदुओं का जिक्र करने पर भाजपा सांसदों ने कड़ा विरोध जताया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कांग्रेस सांसद को टोकते हुए कहा था, ‘पूरे हिंदू समुदाय को हिंसक कहना बहुत गंभीर मामला है.’
वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस सांसद से भाजपा को हिंसा से जोड़ने के लिए माफी मांगने की मांग की. गृह मंत्री ने राहुल गांधी द्वारा भाजपा को ‘हिंसक हिंदुओं’ की उपमा दिए जाने पर भी कड़ी आपत्ति जताई और कांग्रेस नेता से माफी मांगने को कहा.
Tags: Lok Sabha Speaker, Om Birla, Parliament news, Rahul gandhiFIRST PUBLISHED : July 2, 2024, 13:37 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed