Akhilesh Yadav, Samajwadi Party, SP Chief Akhilesh Yadav, Akhilesh Yadav and EVM, Lok Sabha Session 2024, Parliament Session 2024, Ayodhya News, Ayodhya Ram Mandir, अखिलेश यादव, समाजवादी पार्टी, सपा मुखिया अखिलेश यादव, अखिलेश यादव और ईवीएम, लोकसभा सत्र 2024, पार्लियामेंट सेशन 2024, अयोध्या न्यूज, अयोध्या राम मंदिर,
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन-ईवीएम की विश्वसनीयत पर सवालिया निशान खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि यदि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीट जीत जाए तब भी उन्हें ईवीएम पर भरोसा नहीं होगा.
मंगलवार को लोकसभा में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि जब तक ईवीएम चुनाव की व्यवस्था से नहीं हटाई जाती, तब तक समाजवादी पार्टी इस मांग को लेकर अडिग रहेगी.
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा, ‘ईवीएम पर मुझे कल भी भरोसा नहीं था, आज भी भरोसा नहीं है. मैं 80 की 80 सीट जीत जाऊं तब भी भरोसा नहीं होगा. मैंने चुनाव से पूर्व प्रचार के दौरान कहा था कि ईवीएम से जीतकर ईवीएम हटाने का काम करेंगे. ईवीएम का मुद्दा मरा नहीं, और न ही खत्म हुआ है. जब तक ईवीएम नहीं हटेगी, तब तक हम समाजवादी लोग इसको हटाने की मांग पर अडिग रहेंगे.’
इस लोकसभा चुनाव में सपा ने उत्तर प्रदेश में 37 संसदीय सीट जीतकर अब तक अपना सर्वश्रेष्ठ चुनावी प्रदर्शन किया है. उसकी सहयोगी कांग्रेस ने राज्य में छह लोकसभा सीट जीती थीं.
चर्चा के दौरान अखिलेश यादव ने कई मुद्दे उठाए और सत्तारूढ़ बीजेपी को घेरने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में सकारात्मक राजनीति की जीत हुई, गत 4 जून को सांप्रदायिक राजनीति से देश को आजादी मिली तथा सामुदायिक राजनीति की शुरुआत हुई.
उन्होंने कहा कि चुनाव ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (‘इंडिया’) को भी जिम्मेदारी का पैगाम दिया है.
कन्नौज से सपा सांसद ने कहा कि देश किसी की निजी महात्वाकांक्षा से नहीं, बल्कि जन आकांक्षा से चलेगा, और अब मनमर्जी नहीं, बल्कि जनमर्जी चलेगी.
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार कहती है कि देश 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है, लेकिन यह क्यों छिपाती है कि अगर हम पांचवें स्थान पर हैं तो हमारे देश की प्रति व्यक्ति आय किस स्थान पर पहुंची है. उन्होंने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनना है तो 35 प्रतिशत विकास दर चाहिए, जो संभव नहीं दिखाई देता है. उन्होंने आरोप लगाया कि विकास के नाम खरबों रुपये का भ्रष्टाचार हुआ है. अखिलेश ने कहा कि उन्होंने उत्तर प्रदेश में जो सड़क बनाई थी, उस पर हवाई जहाज उतरे थे, लेकिन अब प्रदेश के मुख्य शहरों की सड़कों पर नाव चल रही हैं. उन्होंने फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी की जीत का उल्लेख करते हुए कहा कि‘होइहि सोइ जो राम रचि राखा.’
यादव ने कटाक्ष करते हुए कहा कि जो लोग किसी को लाने का दावा कर रहे थे उन्हें अब खुद किसी के सहारे की जरूरत है. उन्होंने कहा, ‘हम अयोध्या से प्रेम का पैगाम लाए हैं.’
(इनपुट भाषा से)
Tags: Akhilesh yadav, Ayodhya News, Parliament sessionFIRST PUBLISHED : July 2, 2024, 13:27 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed