ताज महल में ट्री मैन ने पहना ऑक्सीजन मास्क लोगों से पौधा लगाने की अपील
ताज महल में ट्री मैन ने पहना ऑक्सीजन मास्क लोगों से पौधा लगाने की अपील
Agra News: आगरा के त्रिमोहन मिश्रा बढ़ रहे ग्लोबल वार्मिंग को लेकर लोगों को जागरुक कर रहे हैं. वह शहर के बीचोबीच खड़े होकर अपने हाथ में एक पौधा लेकर लोगों से पौधों को लगाने की अपील कर रहे हैं.
हरिकांत शर्मा/आगराः बढ़ता तापमान पूरी दुनिया के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. बात अगर आगरा की हो तो इस बार गर्मी के सीजन का तापमान 48 डिग्री सेल्सियस को भी पार कर गया था, जो सामान्य तापमान से बेहद अधिक है. गर्मी ने लोगों को खूब परेशान किया. आज भी लोग वातावरण को बचाने और पेड़ लगाने के प्रति जागरूक नहीं है.
आगरा ट्रांस यमुना फेस-टू के रहने वाले त्रिमोहन मिश्रा जो कि आगरा में अब ट्री मैन के नाम से फेमस हैं. त्रिमोहन मिश्रा ने लोगों को जागरूक करने के लिए अनोखा कदम उठाया है. त्रिमोहन अपने साथ एक छोटा पौधा लेकर विश्व की सबसे खूबसूरत इमारत ताज महल के साए में पंहुचे. उन्होंने दशहरा घाट से पेड़ बचाने का संदेश दिया. उन्होंने पौधे से ऑक्सीजन मास्क कनेक्ट कर हाथ में बोर्ड लेकर, लोगों को पेड़ लगाने के लिए जागरुक कर रहे हैं, जिससे ताजमहल से पर्यावरण संरक्षण की गूंज पूरे विश्व में पहुंचे.
वातावरण के प्रति लोगों को कर रहे जागरूक
लोकल 18 से बात करते हुए 26 साल के त्रिमोहन मिश्रा ने बताया कि वह पिछले 8 सालों से लोगों को पेड़ लगाने और उन्हें बचाने के लिए जागरुक कर रहे हैं. इससे पहले वह सोशल मीडिया और अन्य तरीकों से लोगों को जागरुक करते थे, लेकिन उन्होंने 3 महीने पहले कुछ अलग करने का सोचा. जब उन्होंने देखा कि लोग AC और कूलर का खूब इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन पेड़ नहीं लगा रहे.
त्रिमोहन मिश्रा ने बताया कि इसके बाद उन्होंने लोगों को जागरूक करने की ठानी. त्रिमोहन ने लोगों को AC से वातावरण में हो रहे नुकसान के बारे में बताना शुरू किया. उन्होंने ऑक्सीजन मास्क पहनकर साथ में एक पौधा लेकर बोर्ड के जरिए भीड़ वाली जगहों पर खड़ा होना शुरू किया. इस बोर्ड पर लिखा है कि लोग 50 हजार रुपए का AC और 20 हजार रुपए का कूलर खरीद सकते हैं, लेकिन एक पेड़ नहीं लगा सकते हैं.
बेहद सामान परिवार से आते हैं त्रिमोहन
त्रिमोहन मिश्रा ने बीएससी की पढ़ाई की है. पिता कारपेंटर का काम करते हैं. माता हाउस वाइफ हैं. वह तीन भाई हैं. त्रिमोहन खुद अपना प्रिंटिंग का छोटा सा बिजनेस करते हैं. इसी से उनका घर चलता है. प्रिंटिंग के काम से थोड़ा वक्त निकाल कर वह सुबह और शाम आगरा के भीड़ भाड़ वाले बाजारों में हाथ में बोर्ड और चेहरे पर ऑक्सीजन मास्क लगाकर खड़े होकर लोगों को पर्यावरण बचाने को अवेयर करते हैं.
त्रिमोहन सोशल मीडिया के जरिए भी लोगों को अवेयर कर रहे हैं. वह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं. जहां पर अच्छी खासी तादात में लोग उन्हें पसंद कर रहे हैं.
लोगों को करते रहेंगे जागरूक
त्रिमोहन मिश्रा का कहना है कि इस काम में उनके कई साथियों का योगदान है. उनके मित्र गौरव भी इस काम में उनका सहयोग करते हैं. एक मित्र सोशल मीडिया के लिए वीडियो शूट करते हैं. त्रिमोहन का मानना है कि अब नए पेड़ लगाने से ज्यादा जरूरी है कि जो पेड़ बचे हैं, उनको बचाया जाए.
लोगों से AC कम लगाने की अपील
त्रिमोहन मिश्रा ने कहा कि जो पेड़ हम आज लगाएंगे वो 5 से 6 साल बाद बड़ा होगा, लेकिन जो पेड़ वर्तमान में हैं. उन्हें बचाया जाए तो वह आज वातावरण को फायदा पहुंचाएंगे. साथ में त्रिमोहन लोगों से अपील करते हैं कि वह घरों में AC का इस्तेमाल कम से कम करें. AC पर्यावरण के लिये घातक है. बस खूब सारे पेड़ लगाएं, नहीं तो ग्लोबल वार्मिंग और बढ़ती गर्मी लोगों के लिए बेहद नुकसानदायक होगी.
Tags: Agra latest news, Agra news, Agra news today, Agra Pollution, Local18FIRST PUBLISHED : July 2, 2024, 13:20 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed