अब डरा रही है गर्मी ले रही है लोगों की जान यूपी में 23 की मौत चेतावनी जारी
अब डरा रही है गर्मी ले रही है लोगों की जान यूपी में 23 की मौत चेतावनी जारी
हीट स्ट्रोक के कारण गाजीपुर, हमीरपुर, जौनपुर, कौशांबी और अमेठी में कुल 23 लोगों की मौत हो गई. हीट स्ट्रोक से हो रही मौत को लेकर जिला प्रशासन में हड़ंकप मचा हुआ है.
हाइलाइट्स कौशांबी में हीट स्ट्रोक से जिले में 6 लोगों की मौत हो गई. 6 मरीजों की मौत के बाद हड़कंप मच गया. जौनपुर में प्रचंड हिट स्ट्रोक के कारण 7 लोगों की मौत हो गई है.
गाजीपुरः गर्मी का सबब भीषण होते जा रहा है. लोग डिहाइड्रेशन से लेकर स्ट्रोक तक के शिकार हो रहे हैं. मौसम विभाग के साथ-साथ हेल्थ एक्सपर्ट भी लोगों को इस जानलेवा गर्मी से बचने का सुझाव दे रहे हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश के गाजीपुर सहित कई जिलों में गर्मी व हीट स्ट्रोक के कारण कई लोगों की मौत हो गई. गाजीपुर जिले में कुल 7 लोगों की मौत हुई है. जबकि कौशांबी में 6 लोगों की मौत हुई है. वहीं जौनपुर में भी 7 लोगों की मौत हुई है. हमीरपुर में दो चरवाहों की मौत हुई है और अमेठी में एक बुजुर्ग की मौत हुई है. बताया जा रहा है कि ये सभी मौतें हीट स्ट्रोक के चलते हुई हैं.
गाजीपुर में 7 लोगों की मौत
गाजीपुर जिले में हीट स्ट्रोक के शिकार मरीजों की संख्या बढ़ रही है. मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. गर्मी के कारण इमर्जेंसी विभाग में मरीजों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. डॉक्टरों व मेडिकल स्टाफ को अलर्ट मोड पर रखा गया है. वहीं मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने दावा किया कि इन 7 लोगों में से किसी की भी इलाज के दौरान मौत नहीं हुई है. जबकि पहले से ही यह मृत लाए गए थे.
कौशांबी में 6 और जौनपुर में 7 की मौत
कौशांबी में हीट स्ट्रोक से जिले में 6 लोगों की मौत हो गई. 6 मरीजों की मौत के बाद हड़कंप मच गया. जिले के सीएमएस ने बताया कि ये सभी मौत हीट स्ट्रोक के चलते हुई है. जबकि तीन लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं जौनपुर में प्रचंड हिट स्ट्रोक के कारण 7 लोगों की मौत हो गई है. तेज गर्म लू लगने से मौत की आशंका जताई जा रही है. सुजानगंज सीएचसी अस्पताल में 6 लोगों की मौत हुई है. वहीं शाहगंज इलाके में हीट स्ट्रोक के कारण एक मौत हुई है. आधा दर्जन लोगों की हालत गंभीर है. जिले के अलग-अलग गांव में लू के चलते मौत की आ रही खबर.
हमीरपुर में दो चरवाहों की मौत
वहीं हमीरपुर में दो चरवाहों की लू लगने से मौत हो गई. ग्राम भैंसता व बम्हरौली के दो चरवाहों की लू लगने से मौत हुई है. बता दें कि हमीरपुर और महोबा में अब तक एक दर्जन से अधिक लोगों की लू लगने से मौत हो चुकी है. वहीं अमेठी जिले में हीट स्ट्रोक के कारण एक बुजुर्ग की मौत हो गई. बाजार से घर जाते समय हीट स्ट्रोक का शिकार हुआ बुजुर्ग. बता दें कि यूपी के अलावा अन्य राज्यों में भी गर्मी के कारण मौतें हो रही हैं. सबसे अधिक राजस्थान में मौत हुई है. पिछले एक हफ्ते में कुल 56 लोगों की मौत हुई है. बिहार में भी हीट स्ट्रोक के कारण मौतें हो रही हैं.
Tags: Heat Wave, UP newsFIRST PUBLISHED : May 31, 2024, 07:18 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed