44 जगह एक ही महिला! बंगाल में एक QR स्कैन से ‘वोट चोरी’ का काला खेल बेनकाब

पश्च‍िम बंगाल में एसआईआर के दौरान असली ‘वोट चोरी’ पकड़ी गई है. वहां एक ही मह‍िला का नाम 44 विधानसभा क्षेत्र में दर्ज पाया गया. हैरानी की बात है, मह‍िला का पहला नाम तो बिल्‍कुल वही है, लेकिन कहीं सरनेम बदल दी गई तो कहीं उसकी उम्र चेंज कर द‍िया गया.

44 जगह एक ही महिला! बंगाल में एक QR स्कैन से ‘वोट चोरी’ का काला खेल बेनकाब