क्‍यों जब्‍त हो गई सुरेश रैना - शिखर धवन की प्रॉपर्टी क्‍या है ईडी का वो केस

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (PMLA) के तहत पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना और शिखर धवन की ₹11.14 करोड़ की संपत्तियां अस्थायी रूप से जब्त की हैं. जांच में पाया गया कि दोनों ने विदेशी कंपनियों के साथ करार कर अवैध सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म 1xBet का प्रचार किया. भुगतान विदेशी माध्यमों से कर अपराध की आय को छिपाने के लिए किए गए. ईडी ने चार पेमेंट गेटवे पर छापे मारकर 4 करोड़ रुपये से अधिक फ्रीज किए और ₹1000 करोड़ से अधिक की मनी लॉन्ड्रिंग की परतें उजागर की हैं. जांच जारी है.

क्‍यों जब्‍त हो गई सुरेश रैना - शिखर धवन की प्रॉपर्टी क्‍या है ईडी का वो केस