लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई का पहला वीडियो आया सामने NIA कस्टडी में पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी
लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई का पहला वीडियो आया सामने NIA कस्टडी में पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी
Anmol Bishnoi First Video: दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट से एक बड़ा वीडियो सामने आया है, जहां एनआईए की कस्टडी में लाए गए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को कड़ी सुरक्षा के बीच पेश किया गया. वीडियो में अनमोल के चेहरे पर मास्क देखा जा सकता है, जबकि एनआईए टीम उसे तेजी से कोर्ट के अंदर ले जाती दिख रही है. एनआईए अनमोल को विदेश से भारत लेकर आई है और अब कई हाई-प्रोफाइल मामलों में उससे पूछताछ की जा रही है. अनमोल बिश्नोई पर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड, बाबा सिद्दीकी मर्डर केस, और सलमान खान के घर फायरिंग जैसे मामलों में षड्यंत्र रचने के आरोप हैं. एजेंसी अब उसकी शिनाख्त गवाहों और आरोपियों से करवाने की तैयारी कर रही है. इसी वजह से उसका चेहरा ढका रखा गया है, ताकि आगे की कानूनी कार्रवाइयों में किसी तरह की बाधा न आए. एनआईए की यह कार्रवाई आने वाले दिनों में कई खुलासों का रास्ता खोल सकती है.