गैस-चैंबर में खेल बंद SC बच्चों की हेल्थ पर सख्त CAQM को दे डाला आदेश
गैस-चैंबर में खेल बंद SC बच्चों की हेल्थ पर सख्त CAQM को दे डाला आदेश
Delhi AQI Latest News: दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण और बच्चों के स्वास्थ्य खतरे को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने CAQM से कहा है कि स्कूलों की खेल गतिविधियों को उन महीनों में शिफ्ट करने पर विचार किया जाए, जब हवा ज्यादा साफ रहती है. कोर्ट ने कहा कि जहरीली हवा में बच्चों को मैदान में भेजना जोखिम भरा है. केंद्र और दिल्ली सरकार को भी लांग-टर्म रणनीति बनाने के निर्देश दिए गए हैं. अब फैसला CAQM और हाई कोर्ट की कार्रवाई पर निर्भर करेगा.