लालू-मीसा की हां और तेजस्वी यादव की ना के बीच बिग प्लान पर चल पड़ा NDA!
Bihar Politics News: मकर संक्रांति के अवसर पर एनडीए के नेताओं ने एकजुटता का परिचय दिया और एकसाथ दही चूड़ा का स्वाद लेकर दावा किया कि नीतीश कुमार ही फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे. विपक्ष दही-चूड़ा का स्वाद खट्टा करने की कितनी भी कोशिश कर ले, लेकिन वो अपने मंसूबों में सफल नहीं होगा. NDA के दही का स्वाद मीठा था, मीठा है और मीठा ही रहेगा!
