वृंदावन ट्रेन से जाना होगा आसान श्रद्धालुओं को मिलने जा रही है खास सुविधा

वृंदावन में बिहारी जी के दर्शन के लिए पहुंचाने वाले श्रद्धालुओं के लिए राहत भरी खबर है. उत्‍तर मध्‍य रेलवे का आगरा मंडल बिहारी जी के श्रद्धालुओं को खास सौगात देने जा रहा है. इसके तहत मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर पांच लिफ्ट लगाई जा रही हैं.

वृंदावन ट्रेन से जाना होगा आसान श्रद्धालुओं को मिलने जा रही है खास सुविधा
आगरा. वृंदावन में बिहारी जी के दर्शन के लिए रोजाना हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं. इनके लिए राहतभरी खबर है. ट्रेन से देश के कोने-कोने से पहुंचाने वाले इन श्रद्धालुओं के लिए सफर राहतभरा होने जा रहा है. भारतीय रेलवे यहां पर खास सुविधाएं देने जा रहा है. इससे सबसे ज्‍यादा फायदा बुजुर्ग श्रद्धालुओं को होगा. इस दिशा में काम भी शुरू हो चुका है, जो जल्‍दी ही पूरा हो जाएगा और इसका लाभ मिलना भी शुरू हो जाएगा. उत्‍तर मध्‍य रेलवे का आगरा मंडल बिहारी जी के श्रद्धालुओं को खास सौगात देने जा रहा है. इसके तहत मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर पांच लिफ्ट लगाई जा रही हैं, इन लिफ्ट के शुरू होने से श्रद्धालुओं को एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर पहुंचना आसान होगा, जिसमें दिव्यांग यात्री, बुजुर्ग यात्री एवं महिलाएं इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे. आगरा मंडल की जनसंपर्क अधिकारी कु.प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि स्टेशन पर लिफ्ट निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है, इन स्वचालित लिफ्ट का निर्माण मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1 व 2 आगरा एंड, प्लेटफार्म संख्या 2/3, प्लेटफार्म संख्या 4/5 व प्लेटफार्म संख्या 5/6 न्यू ब्रिज पर किया जा रहा है. लिफ्ट लगने से वृद्धजन, शारीरिक तौर पर अक्षम यात्रियों तथा महिलाओं और बच्चों को आने जाने में सहूलियत मिलेगी. लिफ्ट निर्माण होने से इन यात्रियों समेत आमजन को भी आवागमन में सुविधा होगी. 50 लाख रुपये का हो रहा है काम लिफ्ट लगभग 50 लाख रुपये की लागत से लगाई जाएंगी. मौजूदा समय मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर दो लिफ्ट चल रही हैं जो प्लेटफार्म संख्या 4/5 व सेकंड एंट्री ओल्ड ब्रिज पर लगी हैं. जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार प्लेटफार्म पर लिफ्ट के लिए पिलर खड़े किए जा रहे है. रोपवे पर शुरू होगा काम रोपवे निर्माण कंपनी नेशनल हाईवे लाजिस्टिक मैनेजमेंट (एनएचएलएमएल) के सीईओ प्रकाश गौड़ केअनुसार पहले चरण का काम पूरा करा लिया है. इसमें स्‍टडी करायी जा चुकी है, अब फीजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार की जा रही है, यानी रोपवे किस रूट से जाएगा, जिससे अधिक से अधिक श्रद्धालुओं को लाभ मिल सके. कहां-कहां टावर बनाने होंगे, जिसमें कम से कम अवरोध आएं. फीजिबिलिटी रिपोर्ट के बाद डीपीआर तैयार किया जाएगा. साथ ही यमुना एक्‍सप्रेसवे और एनएच 2 से मंदिर तक रोपवे शुरू करने की प्‍लानिंग की जा रही है. Tags: Indian railway, Indian Railway news, Mathura news, VrindavanFIRST PUBLISHED : January 2, 2025, 19:48 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed