Video: ऑटो से कूदकर भगा कैदी पकड़ने को दौड़ी पुलिस देर तक चला फिल्मी सीन!

Munger News: मुंगेर में एक वीडियो तेरी से वायरल हो रहा है जिसमें कुछ पुलिसकर्मी एक खेत में अपराधी को पकड़ रहे हैं. इस वीडियो में एक कैदी ऑटो से कूद कर खेतों में भाग जाता है, वहीं पुलिस उसे पकड़ने के लिए उसके पीछे दौड़ती है. फिल्मों की तरह काफी देर तक यह भाग दौड़ चलती है.

Video: ऑटो से कूदकर भगा कैदी पकड़ने को दौड़ी पुलिस देर तक चला फिल्मी सीन!
हाइलाइट्स मुंगेर में पुलिस की गिरफ्त से ऑटो से कूदकर भागने लगा कैदी. चौकीदार ने खेत में खदेड़कर कैदी को पकड़ा, वीडियो वायरल. मुंगेर. बिहार के मुंगेर का एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा रहा है कि कुछ पुलिसकर्मी एक खेत में अपराधी को पकड़ रहे हैं. कैदी आगे भागता है पीछे से पुलिस उसे पकड़ने की कोशिश करती है. इन सब के बीच कैदी को पकड़ने के लिए चौकीदार महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. इस वीडियो की कहानी जानेंगे तो चौंक जाएंगे.दरअसल, मुंगेर के नक्सल प्रभावित धरहरा थाना के चौकीदारों की कस्टडी में शनिवार को जेल ले जाया जा रहे एक कैदी ने मौका मिलते ही ऑटो से कूद कर भागने की कोशिश की. इस कोशिश में वह काफी हद तक सफल भी हो गया था पर  चौकीदार ने कड़ी मशक्कत के बाद खेत में दौड़ा उक्त कैदी को पकड़ लिया. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो किसी ने मोबाइल में बना लिया जो अब वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के जसीडीह गोविंदपुर निवासी सूरज कुमार उर्फ करीवा को धरहरा पुलिस ने शुक्रवार की देर रात पूर्व के एक मामले में गिरफ्तार किया था. शनिवार की दोपहर एक अन्य कैदी के साथ सूरज को थाना के एक पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में  चार चौकीदार की अभिरक्षा (कस्टडी) में एक ऑटो से मुंगेर कोर्ट ले जाया जा रहा था इसी दौरान उस कैदी ने भागने की कोशिश की. बता दें कि कैदी को ले जा रहा ऑटो दशरथपुर पेट्रोल पंप पर तेल भराने जब रुका तो उसी दौरान सूरज चौकीदार को चकमा देकर हथकड़ी से हाथ निकालकर ऑटो से कूदकर भाग गया. मगर सूरज ने पेट्रोल पंप के बगल में स्थित खेत में कूद भागना चाहा पर खेतों में अधिक पानी रहने के कारण सूरज ज्यादा तेज नहीं भाग पा रहा था. इधर, चौकीदार ने तत्परता दिखाई और वह भी खेत में कैदी के पीछे भागा और भाग रहे अभियुक्त को पकड़ने में सफल रहा. इस संबंध में धरहरा थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष से पूछा गया तो उन्होंने बताया यह घटना घटी पर चौकीदारों के तत्परता ने उसे दोबारा पकड़ लिया गया. Tags: Bihar News, Bihar police, Munger news, Video ViralFIRST PUBLISHED : September 16, 2024, 14:53 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed