तमिलनाडु में बंधक बनाई गई चाईबासा की 6 युवतियों की हुई घर वापसी सरकार को कहा शुक्रिया
तमिलनाडु में बंधक बनाई गई चाईबासा की 6 युवतियों की हुई घर वापसी सरकार को कहा शुक्रिया
Jharkhand News: तमिडनाडु के तिरुपुर में फंसी चाईबासा की रहने वाली छह लड़कियों की वापसी का पूरा इंतजाम राज्य सरकार द्वारा किया गया. उन्होंने बताया कि यह सभी युवतियां यहां के बन्नारी स्पिनिंग मिल्स लिमिटेड में धागा बनाने का काम करने गई थीं. उन्होंने बताया कि सभी के पारिश्रमिक का कुल 36,000 रुपये बकाया था जिसका तमिलनाडु सरकार से संपर्क कर के उन्हें भुगतान कराया गया
रांची. झारखंड के चाईबासा (Chaibasa) जिले के सोनुवा प्रखंड की रहने वाली छह युवतियों को तमिलनाडु से छुड़ा कर मंगलवार को सुरक्षित उनके घर पहुंचाया गया. इन युवतियों को तमिलनाडु में जबरन रोक कर रखा गया था. युवतियों की घर वापसी से इनका परिवार काफी खुश है. बुधवार को झारखंड सरकार (Jharkhand Government) के प्रवक्ता ने बताया कि तमिडनाडु में फंसी इन लड़कियों की वापसी का पूरा इंतजाम राज्य सरकार द्वारा किया गया. उन्होंने बताया कि यह सभी युवतियां तमिलनाडु के तिरुपुर के बन्नारी स्पिनिंग मिल्स लिमिटेड में धागा बनाने का काम करने गई थीं. उन्होंने बताया कि सभी के पारिश्रमिक का कुल 36,000 रुपये बकाया था जिसका तमिलनाडु सरकार से संपर्क कर के उन्हें भुगतान कराया गया.
प्रवक्ता ने बताया कि इस कार्य में झारखंड सरकार के द्वारा शुरू किए गए ‘सेफ एंड रिस्पॉन्सिबल माइग्रेशन सेंटर’, चाईबासा और राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष का महत्वपूर्ण योगदान रहा. उन्होंने बताया कि इन युवतियों को एक ठेकेदार के द्वारा तमिलनाडु के तिरुपुर स्थित बन्नारी अम्मन स्पिनिंग मिल में काम दिलाया गया था. उन्होंने बताया कि जब तीन-चार माह बाद युवतियां घर लौटने लगीं तो ठेकेदार ने पैसे की मांग कर के उन्हें रोक दिया जिसके बाद युवतियों ने प्रदेश सरकार से मदद मांगी.
उन्होंने बताया कि इसके बाद राज्य सरकार के निर्देश पर सभी युवतियों को मंगलवार को तमिलनाडु में उनके मिल से उनके घर सकुशल वापस लाया गया जिससे उनके परिजनों में प्रसन्नता है. युवतियों ने घर वापसी के लिए राज्य सरकार का शुक्रिया अदा किया. (भाषा से इनपुट)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Chaibasa news, Jharkhand Government, Jharkhand newsFIRST PUBLISHED : July 13, 2022, 23:39 IST