Kanpur: CSJMU ने अभी तक जारी नहीं किया परीक्षा परिणाम अधर में लटका 3 लाख छात्रों का भविष्य!
Kanpur: CSJMU ने अभी तक जारी नहीं किया परीक्षा परिणाम अधर में लटका 3 लाख छात्रों का भविष्य!
Chhatrapati Shahu Ji Maharaj University Kanpur: छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय ने अब तक रिजल्ट घोषित नहीं किया है. इस वजह से तीन लाख छात्र-छात्राओं को भविष्य अधर में लटका हुआ है.
रिपोर्ट :अखंड प्रताप सिंह
कानपुर. यूपी के कानपुर विश्वविद्यालय ने इस साल समय से रिजल्ट घोषित करने के लिए डिजिटल मूल्यांकन कराया था, लेकिन परीक्षाओं के बाद काफी समय बीत जाने के बावजूद अभी तक विश्वविद्यालय द्वारा रिजल्ट घोषित नहीं कर सका है. इस वजह से छात्रों के सामने एडमिशन लेने में समस्या आ रही है. हालांकि छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में दाखिला लेने की अंतिम तिथि 25 अगस्त से बढ़ा कर 31 तारीख कर दी गयी है. दरअसल चौथी बार एडमिशन की डेट बढ़ी है जिसकी वजह अभी तक रिजल्ट नहीं आ पाना है.
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के अधिकारी लाख दावे करते हैं कि विश्वविद्यालय में हर स्तर से सही कार्य हो रहे हैं, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है. विश्वविद्यालय व इससे संबद्ध कॉलेजों के 3 लाख छात्र-छात्राओं का भविष्य परिणाम घोषित नहीं करने की वजह से अधर में लटका हुआ है. जबकि छात्र-छात्राएं अपने आगे के कोर्सेज में एडमिशन नहीं ले पा रहे हैं और एडमिशन की आखिरी डेट भी निकलती जा रही है. ऐसे में अगर उनका दाखिला अगले कोर्स में नहीं होगा तो साल बर्बाद होगा.
जानें क्या बोले जिम्मेदार?
वहीं, जब news18 लोकल ने मूल्यांकन को लेकर परीक्षा नियंत्रक अंजनी मिश्रा से बात की तो उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालयों द्वारा डिजिटल मूल्यांकन कराया गया था, लेकिन पहली बार यह सुविधा उपलब्ध होने के चलते लोगों को काफी समस्याएं आ रही थीं. कॉपियां चेक हो गईं, लेकिन रिजल्ट अपडेट नहीं हो पा रहे थे. उम्मीद है कि जल्द ही रिजल्ट घोषित कर दिए जाएंगे .
छात्र छात्राओं का कहना है कि उन्हें दाखिला के लिए समय और दिया जाए, क्योंकि अभी तक उनके परिणाम नहीं आए हैं. ऐसे में उन्हें अगर आगे के कोर्स में एडमिशन लेना है, तो डेट निकल जाएगी तो उनका पूरा साल बर्बाद हो जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Kanpur news, University education, University Exams, UP newsFIRST PUBLISHED : August 30, 2022, 09:31 IST