इस शहर चलने वाली ट्रेनों के टिकट होंगे रंगीनदूर से पता चलेगा कहां जा रहे हैं

भारतीय रेलवे देश के एक शहर से चलने वाली ट्रेनों के टिकट कलर करने जा रही है. इतना ही नहीं, शहर के अनुसार उसका रंग भी अलग-अलग होगा. इसी को ध्‍यान में रखते हुए चार रंग के टिकट होंगे.

इस शहर चलने वाली ट्रेनों के टिकट होंगे रंगीनदूर से पता चलेगा कहां जा रहे हैं
प्रयागराज. अब ट्रेनों के टिकट रंग बिरंगे होंगे. सुनकर अजीब लग रहा होगा लेकिन यह सच है. भारतीय रेलवे देश के एक शहर से चलने वाली ट्रेनों के टिकट कलर करने जा रही है. इतना ही नहीं, शहर के अनुसार उसका रंग भी अलग-अलग होगा. इसी को ध्‍यान में रखते हुए चार रंग के टिकट होंगे. हालांकि यह व्‍यवस्‍था जनवरी और फरवरी दो महीने के लिए ही लागू होगी. उसके बाद पुरानी व्‍यवस्‍था फिर से लागू हो जाएगी. उत्‍तर मध्‍य रेलवे के प्रयागराज डिवीजन के पीआरओ अमित कुमार सिंह ने बताया कि कलर कोडिंग की व्यवस्था मुख्य स्‍नान पर दिन पूर्व से लेकर दो दिन बाद तक लागू रहेगी. आपकी कितने नम्बर तक वेटिंग टिकट हो सकती है कंफर्म, रेलवे ने किया खुलासा, आप भी जान लें ये होगी कलर कोडिंग लखनऊ एवं वाराणसी की ओर जाने वाले यात्रियों को गेट संख्या -1 से लाल रंग वाले टिकट के साथ लाल रंग वाले यात्री आश्रय संख्या -1 द्वारा प्रवेश दिया जायेंगा. वहीं पंडित दीन दयाल उपाध्याय की ओर यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को गेट संख्या -2 से नीले रंग वाले टिकट के साथ नीले रंग वाले यात्री आश्रय संख्या -2 से प्रवेश दिया जायेगा. मानिकपुर, सतना एवं झांसी की ओर यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को गेट संख्या -3 से पीले रंग वाले टिकट के साथ पीले रंग वाले यात्री आश्रय संख्या -3 से प्रवेश दिया जायेगा. कानपुर की ओर यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को गेट संख्या -4 से हरे रंग वाले टिकट के साथ हरे रंग वाले यात्री आश्रय संख्या -4 से प्रवेश दिया जायेगा. कर लो सामान पैक, वैष्‍णो देवी से श्रीनगर तक ट्रेन चलाने का ब्‍लू प्रिंट तैयार, जानें कौन सी रेल कहां से चलेंगी! वेटिंग हाल में खाने पीने की व्‍यवस्‍था कलर कोडिंग व्यवस्था से यात्रियों को आसानी से उचित प्लेटफ़ॉर्म से गाड़ी तक भेजा जा सकेगा. सभी आश्रयों में खानपान स्टाल, उद्घोषणा और पूछताछ काउंटर, प्राथमिक चिकित्सा, पेयजल एवं सार्वजानिक शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. Tags: Indian railway, Indian Railway news, Maha Kumbh MelaFIRST PUBLISHED : December 17, 2024, 20:48 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed