इतना नाम अगर भगवान का लेते तो 7 जन्मों तक स्वर्ग मिलता कांग्रेस पर बरसे शाह
इतना नाम अगर भगवान का लेते तो 7 जन्मों तक स्वर्ग मिलता कांग्रेस पर बरसे शाह
Amit Shah News: अमित शाह ने कांग्रेस पर वोटबैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "वोटबैंक की राजनीति करके मुस्लिम बहनों के साथ इतने दिनों तक अन्याय करने का काम... कांग्रेस पार्टी ने किया है. हमने तो ट्रिपल तलाक समाप्त करके मुस्लिम माताओं-बहनों को अधिकार दिया."
नई दिल्ली. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कांग्रेस पर हमला बोला और कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर का राग अलापना अब फैशन की तरह हो गया है. वे राज्यसभा में संविधान दिवस पर विपक्ष की चर्चा का जवाब दे रहे थे. उन्होंने कहा, “अभी एक फैशन हो गया है… आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर… इतना नाम अगर भगवान का लेते तो 7 जन्मों तक स्वर्ग मिलता.”
इस दौरान अमित शाह ने संविधान संशोधन को लेकर भी कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “भाजपा ने 16 साल राज किया और 22 बार संविधान में संशोधन किया. वहीं कांग्रेस ने 55 साल राज किया और 77 बार संविधान में परिवर्तन किया. भाजपा और कांग्रेस दोनों ने परिवर्तन किए, लेकिन परिवर्तन का उद्देश्य क्या था? इससे पार्टी का संविधान में विश्वास का पता चलता है.”
गृह मंत्री ने आगे कहा, “प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के समय संविधान में पहला संशोधन किया गया और 19A जोड़ा. ये संशोधन अभियक्ति की आजादी और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को कर्टेल करने के लिए किया गया. इसी तरह 24वां संशोधन किया गया और इसके माध्यम से नागरिकों के मौलिक अधिकार कम कर दिए गए. इसी तरह कांग्रेस ने सिर्फ अपने उद्देश्य के लिए संविधान में कई संशोधन किए.”
Tags: Amit shah, Congress, Constitution Day, Rajya sabhaFIRST PUBLISHED : December 17, 2024, 20:18 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed