शिव और मंगल ने जंगल के कारनामे बताए और सुनती रही पुलिस फिर तो SP ने अपना ही

Jharkhand News: जमशेदपुर में एसपी रहे मुकेश कुमार लुनायत अब सराईकेला-खरसांवा के एसपी हैं. उनके साथ एक रिकॉर्ड फिर जुड़ गया है क्योंकि उनकी बनाई एसआईटी ने अंतरजिला मोटरसाइकिल चोर गिरोह का उद्भेदन करते हुए अपना ही पुराने रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है.

शिव और मंगल ने जंगल के कारनामे बताए और सुनती रही पुलिस फिर तो SP ने अपना ही
हाइलाइट्स एसपी मुकेश कुमार लुनायत की गठित एसआईटी ने बड़े गिरोह का खुलासा किया. अंतर जिला मोटरसाइकिल चोर गिरोह के चार गुर्गों को सराईकेला पुलिस ने पकड़ा. मोटरसाइकिलों की संख्या देख हैरान रह गई पुलिस, एसपी ने बताई क्राइम की स्टोरी. सरायकेला/आशीष तिवारी. झारखंड की सराईकेला-खरसावां पुलिस ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. एसपी मुकेश कुमार लुनायत की गठित एसआईटी ने दलभंगा ओपी क्षेत्र से अंतर जिला मोटरसाइकिल गिरोह का खुलासा करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इतना ही नहीं पुलिस ने इनके पास से चोरी के कुल 70 मोटरसाइकिल बरामद किए हैं जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. झारखंड में इससे पहले इतनी बड़ी रिकवरी कहीं नहीं हुई थी. खास बात यह है कि इससे पूर्व अब तक की सबसे बड़ी रिकवरी जमशेदपुर में अगस्त 2022 में हुई थी. जहां तत्कालीन ग्रामीण एसपी मुकेश कुमार लुनायत ही थे जो वर्तमान में सरायकेला के एसपी हैं. यह रिकवरी कोवाली में हुई थी. जहां पुलिस ने चोरी के 67 मोटरसाइकिल रिकवर किए थे. इस तरह से देखा जाए तो सरायकेला एसपी ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा है. पुलिस की गिरफ्त में आए अभियुक्तों में शंकर मांझी उर्फ संदीप, भूषण मछुआ, शिव मुंडा उर्फ शिबू मुंडा और मंगल मुंडा शामिल है. इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी मुकेश कुमार लुनायत ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि तमाड़ थाना क्षेत्र के तीन मोटरसाइकिल चोर कुचाई बाजार में मोटरसाइकिल चोरी करने आने वाले हैं. उन्होंने बताया कि ऐसी सूचना थी कि इन लोगों द्वारा पहले भी इस क्षेत्र में विभिन्न हाट एवं बाजारों से मोटरसाइकिल की चोरी की गई है. सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई को लेकर उन्होंने एक विशेष सीट का गठन किया. एसआईटी द्वारा प्राप्त सूचना का सत्यापन करते हुए शंकर माझी उर्फ संदीप और भूषण मछुआ को चोरी के मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा गया. जंगल में छिपाकर रखे थे मोटरसाइकिल एसपी ने बताया कि इन बदमाशों से पूछताछ के क्रम में शंकर मांझी एवं भूषण मछुआ द्वारा स्वीकार किया कि इन्होंने सरायकेला जिले के अलावा रांची, चाईबासा, खूंटी एवं जमशेदपुर जिला के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के हाट- बाजार एवं मेला से विगत कुछ वर्षों में 100 से अधिक मोटरसाइकिल की चोरी की है. चोरी की गई मोटरसाइकिलों को बेचने के लिए शिव मुंडा और मंगल मुंडा को देते हैं. पूछताछ में शिव एवं मंगल मुंडा ने बताया कि कुचाई दलभंगा एवं अड़की थाना क्षेत्र के ग्रामीणों को बाद में गाड़ी संबंधित कागजात देने की बात बोलकर सभी गाड़ियों के बेचा जाता है. जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए इस सूचना के आधार पर शिव मुंडा एवं मंगल मुंडा को गिरफ्तार किया गया एवं इन लोगों की निशानदेही पर उनके घर एवं जंगल में छिपा कर रखे कुल 30 मोटरसाइकिल बरामद किया गया. एसपी ने पूरी योजना का खुलासा किया एसपी ने बताया कि इन मोटरसाइकिलों को इनके द्वारा निकट भविष्य में बेचने की योजना थी. अनुसंधान के क्रम में छापेमारी दल ने चोरी के 39 मोटरसाइकिल बरामद किए. एसपी ने बताया कि इस बरामदगी से सरायकेला, रांची, जमशेदपुर, खूंटी एवं चाईबासा जिले के कुल 25 कांडों का उद्भेदन हुआ है. सभी जब्त मोटरसाइकिल का सत्यापन किया जा रहा है. जिससे दर्जनों कांड के उद्भेदन होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सभी अभियुक्त बेहद शातिर प्रवृत्ति के हैं. यह सभी लोग ग्रामीण क्षेत्रों में यह अफवाह फैला रखे थे कि ये लोग पुराना मोटरसाइकिल बेचने का काम करते हैं. साथ ही मोटरसाइकिलों के कागजात बाद में देने की बात बोलकर उन्हें बेच दिया जाता था. पूछताछ के बाद सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. एसपी ने ग्रामीण क्षेत्र के लोगों से बगैर पर्याप्त दस्तावेज किसी भी अनजान व्यक्ति से वहन ना खरीदने की सलाह दी है. Tags: Jharkhand Police, SARAIKELA NEWSFIRST PUBLISHED : December 17, 2024, 20:17 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed