केन्द्रीय मंत्री ने बताया- घर की सफाई बेडरूम से नहींयहां से पता लगती है
World Toilet Day-केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि स्वच्छता की असली परीक्षा घर का बेडरूम नहीं, शौचालय होता है. उन्होंने पानी का रिसाइकल, कचरे से दौलत बनाने और बच्चों में बचपन से ही स्वच्छता की आदत डालने पर जोर दिया. सरकार अब ‘आकांक्षी शौचालय’ (Aspirational Toilets) बना रही है.