टाटा सन्स के पूर्व चेयरमेन की कार क्यों हुई हादसे का शिकार पढ़िए यह पूरी खबर

Cyrus Mistry Mercedes car Accident: महाराष्ट्र सरकार ने भी इस मामले में जांच के आदेश दिए है. शुरुआती जांच में कार में कोई तकनीति खराबी नहीं दिखी और सड़क पर कोई गड्ढे भी नहीं दिखे है. पुलिस के मुताबिक कार की रफ्तार 100 किलोमिटर से उपर थी, और ड्राईवर कार का संतुलन खो बैठा, जिससे यह हादसा हो गया.

टाटा सन्स के पूर्व चेयरमेन की कार क्यों हुई हादसे का शिकार पढ़िए यह पूरी खबर
नई दिल्ली: टाटा सन्स के पूर्व चैयरमेन सायरस मिस्त्री की 5 सिंतमबर को एक सड़क हादसे में मौत हो गई. वो अपने चार दोस्तों के साथ वापी से मुंबई आ रहे थे, तभी पालघर के पास उनकी कार सड़क हादसे का शिकार हो गई.. जिसमें सायरस मिस्त्री समेत दो लोगों की जान चली गई और दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए है. सायरस मिस्त्री का पोस्ट मार्टम होने के बाद उनका मुंबई में अंतिम संस्कार कर दिया गया. मुंबई से सटे पालघर में अहमदाबाद-मुंबई हाईवे में रविवार को लगभग 3.30 बजे एक बड़े सड़क हादसे में टाटा सन्स के पूर्व चैयरमेन सायरस मिस्त्री की मौत हो गई. सायरस अपने दोस्तों के साथ लग्जरी कार मर्जडिज से मुंबई आ रहे थे. पालघर पुलिस के मुताबिक कार सायरस की महिला दोस्त चला रही थी.. हादसे के समय कार की रफ्तार काफी ज्यादा थी. इस हाई- प्रोफाईल सड़क हादसे में पुलिस जांच में कोई कमि नहीं छोड़ रही है. तेर रफ्तार में ड्राइवर ने खोया संतुलन महाराष्ट्र सरकार ने भी इस मामले में जांच के आदेश दिए है. शुरुआती जांच में कार में कोई तकनीति खराबी नहीं दिखी और सड़क पर कोई गड्ढे भी नहीं दिखे है. पुलिस के मुताबिक कार की रफ्तार 100 किलोमिटर से उपर थी, और ड्राईवर कार का संतुलन खो बैठा, जिससे यह हादसा हो गया. सायरस मिस्त्री और उनके दोस्त जहांगिर दिनशॉह की बॉडी का पोस्ट मार्टम देर रात मुंबई के सरकारी जेजे अस्पताल में हुया. शुरुआती पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के मुताबिक मौत शरिर में भारी चोट लगने से हुई है.. फाईनल पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में आने में कुछ दिन लग सकते है. कार के आगे वाले दोनों एयरबैग खुल गए थे पुलिस के मुताबिक हादसे के बाद कार के आगे वाले हिस्से को एयर बैग खुले थे, जिससे आगे बैठने वालों की जान बच सकी. पर पीछे बैठने वालों ने सीट बेल्ट ना पहनने पर एयर बैग एक्टिव नहीं थे, और एयर बैग नहीं खुले. जिसकी वजह से कार की जोरदार टक्कर की वजह से पीछे बैठे दोनों लोग घायल हुए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. फिहलाल इस मामले में पालघर पुलिस FSL रिपोर्ट, RTO रिपोर्ट और कार की मैनटेनेंस रिपोर्ट का इंतेजार कर रही है.. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Car accident, Cyrus, Mumbai NewsFIRST PUBLISHED : September 05, 2022, 18:01 IST