ऐसी भी क्या नाराजगी आज की कांग्रेस बैठक में शामिल नहीं होंगे शशि थरूर
ऐसी भी क्या नाराजगी आज की कांग्रेस बैठक में शामिल नहीं होंगे शशि थरूर
केरल कांग्रेस ने दिल्ली में चुनावी तैयारियों को लेकर एक अहम बैठक बुलाई थी, लेकिन पार्टी के वरिष्ठ नेता शशि थरूर इसमें शामिल नहीं होंगे. उनके कार्यालय ने बताया कि थरूर फिलहाल कालीकट में चल रहे केरल लिटरेचर फेस्टिवल में हिस्सा ले रहे हैं, जहां वे अपनी नई किताब पर चर्चा करेंगे. थरूर की लगातार बैठकों में अनुपस्थिति ने पार्टी में अंदरूनी मतभेदों को उजागर किया है. कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि जो नेता कांग्रेस के लिए महत्वपूर्ण हैं, वे बैठक में आ रहे हैं.