ED आई तो CM हेमंत सोरेन को जाना पड़ा जेल फिर झारखंड में एंट्री इन सफेदपोशों की तलाश जहर-जंगल की इनसाइड स्टोरी
ED आई तो CM हेमंत सोरेन को जाना पड़ा जेल फिर झारखंड में एंट्री इन सफेदपोशों की तलाश जहर-जंगल की इनसाइड स्टोरी
ED Jharkhand News: झारखंड में एक बार फिर से देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) की एंट्री हो गई है. पिछली बार ईडी की एंट्री हुई थी तो झारखंड के सीएम हेमंत सोरने को जमीन से जुड़े विवाद मामले में जेल जाना पड़ा था. लेकिन इस बार मामला राज्य से बाहर का है. दरअसल पलामू में नवंबर 2025 में पकड़े गए 80 करोड़ रुपये के सांप के जहर मामले में अब ईडी ने मोर्चा संभाल लिया है. वन्यजीव तस्करी के इतिहास में यह पहला मौका है जब ईडी मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जांच कर रही है. पलामू टाइगर रिजर्व और वन विभाग से सारा ब्यौरा जुटाने के बाद ईडी अब उन बड़े सफेदपोशों की तलाश में है, जिन्होंने इस काले कारोबार में करोड़ों रुपये लगाए थे. पढ़ें ईडी के रडार पर कौन लोग और कौन विभाग होंगे, इसकी इनसाइड स्टोरी.