Assembly Election 2022 Result: बीजेपी की जीत पर पीएम नरेंद्र मोदी बोले- Thank You Gujarat

Gujarat Election 2022 Result: गुजरात के नतीजों के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि यह ऐतिहासिक जीत हमारे कार्यकर्ताओं की असाधारण मेहनत के बिना संभव नहीं होती. वो हमारी पार्टी की असली ताकत हैं.

Assembly Election 2022 Result: बीजेपी की जीत पर पीएम नरेंद्र मोदी बोले- Thank You Gujarat
नई दिल्ली. गुजरात की बीजेपी फिर से सरकार बनाने की तैयारी में है. पार्टी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है चुनाव आयोग से मिली ताजा जानकारी के मुताबिक, बीजेपी 156 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, गुजरात के नजीतों के बाद बीजेपी में खुशी की लहर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह सहित कई नेताओं ने बड़ा बयान दिया है. गुजरात चुनाव में जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘यह ऐतिहासिक जीत हमारे कार्यकर्ताओं की असाधारण मेहनत के बिना संभव नहीं होती, जो हमारी पार्टी की असली ताकत हैं.’ पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, धन्यवाद गुजरात. अभूतपूर्व चुनाव परिणामों को देखकर मैं बहुत अधिक भावनाओं से अभिभूत हूं. लोगों ने विकास की राजनीति का आशीर्वाद दिया और साथ ही इच्छा व्यक्त की कि वे चाहते हैं कि यह गति और तेज गति से चलती रहे. मैं गुजरात की जन शक्ति को नमन करता हूं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly election 2022, Gujarat Assembly Election, Gujarat Assembly ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 17:25 IST