पहुंचने वाली थी बेटी की बारात सामने आया ऐसा बड़ा सच पैरों तले खिसक गई जमीन
पहुंचने वाली थी बेटी की बारात सामने आया ऐसा बड़ा सच पैरों तले खिसक गई जमीन
Fraud in Name of Marriage: बेटी की बारात की अगुवानी की तैयारी कर रहे पिता के सामने एक ऐसा सच आया गया कि उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. बुरी तरह से टूट चुका भागा-भागा पुलिस स्टेशन पहुंचा, और फिर क्या हुआ, जानने के लिए पढ़ें आगे...
Fraud in Name of Marriage: बेटी के पैदा होने के साथ हर पिता अपनी कमाई का एक हिस्सा उसकी शादी के नाम पर जमा करना शुरू कर देता है, जिससे समय आने पर वह अपनी बेटी की शादी बेहद धूमधाम से कर सके, बल्कि उसके सभी अरमानों को पूरा कर सके. अपनी बेटी की शादी को लेकर कुछ ऐसे ही अरमान गुडगांव की नारंग फेमिली ने भी देखे थे. वह अपनी बेटी की शादी में वह सबकुछ करना चाहते थे, जो उनके परिवार और बेटी के अरमानों में शामिल थे. अब तक सबकुछ वैसा ही हो रहा था, जैसा इस परिवार ने अपनी बेटी की शादी को लेकर सोचा था.
अब इस परिवार को इंतजार था बारात के दरवाजे में पहुंचने का. लेकिन बारात से पहले इस परिवार के पास एक ऐसी खबर पहुंच गई, जिसने उनके होश उड़ा दिए. बेटी की शादी को लेकर देखे सभी सपने पानी में बहते दिखने लगे. इस नई खबर ने नारंग परिवार को इतना बेचैन कर दिया कि वह मदद की गुहार लेकर इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन पहुंच गए. परिवार की दास्तां सुनने के बाद पुलिस भी सकते में आ गई. तफ़सील से पूरा मामला समझने के बाद आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने इस बाबत भारतीय न्याया संहिता की धारा 318(4) के तहत एफआईआर दर्ज की है. यह भी पढ़ें: अजीब था बोलने का अंदाज, चढ़ गया अफसर का पारा, जांच में सामने आया ऐसा सच, सन्न रह गए सबके सब… शक के आधार पर इस शख्स को हिरासत में लेकर लंबी पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि यह शख्स पहले घुसपैठ कर भारतीय सीमा में दाखिल हुआ. फिर स्थानीय एजेंट्स के साथ मिलकर पूरी साजिश रची. क्या है यह पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें.
सीनियर पुलिस ऑफिसर के अनुसार, शिकायत में बताया गया है कि नारंग परिवार बेटी की शादी एयरोसिटी स्थित जेडब्ल्यू मैरिएट (JW MARRIOTT) से कराना चाहता था. जेडब्ल्यू मैरियल से शादी और तमाम रश्मों की बेहतरीन अदायगी के लिए यह परिवार अमीर सिंह अरोड़ा नाम के शख्स से मिला. यह मुलाकात अंशू कपूर नामक एक शख्स ने कराई थी और मुलाकात के दौरान अमीर सिंह ने खुद को कॉन्सेप्ट एण्ड डिजाइन नामक कंपनी का पार्टनर बताया था. आरोप है कि बातचीत के दौरान अमीर ने खुद को जेडब्ल्यू मैरियट से जुड़ा हुआ बताया था. बातचीत में यह हुआ था कि आयोजन के बाबत होटल के साथ एक एग्रीमेंट भी होगा.
यह भी पढ़ें: बैग में हलचल देख एयरपोर्ट में मचा हड़कंप, जांच में निकला कुछ ऐसा, किसी के कांपने लगे हाथ, तो कोई बोला- सो क्यूट… मुंबई एयरपोर्ट के एराइवल हॉल से बाहर निकल रहे दो यात्रियों के बैग में अचानक हलचल देख हड़कंप मच गया. इसके बाद, तलाशी में बैग से ऐसा कुछ निकला, जो वहां मौजूद लोगों के बीच कौतूहल का मसला बन गया. क्या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें.शिकायत में बताया गया है कि सारी बातचीत तय होने के बाद नारंग परिवार ने 20 लाख रुपए का ऑनलाइन भुगतान अमीर सिंह को कर दिया. भुगतान करने के कई दिनों बाद तक नारंग परिवार भुगतान की रसीद और एग्रीमेंट का इंतजार करता रहा, लेकिन दूसरी तरह से कोई पहल नहीं हुआ. देखते ही देखते कुछ महीने बीत गए. जब दूसरी तरह से कोई पहल नहीं हुई तो नारंग परिवार ने अमीर सिंह से संपर्क कर एग्रीमेंट और रसीद के लिए कहा. जिसके जवाब में अमीर चंद ने एक ईमेल फारवर्ड कि जिसमें 20 लाख रुपए की एक्नॉलेजमेंट थी. यह भी पढ़ें: ये था वर्दी में दाग लगाने वाला ASI, दिल्ली पुलिस की विजलेंस ने किया अरेस्ट, करतूतों से कुछ इस तरह हटा पर्दा… दिल्ली पुलिस की विजलेंस यूनिट ने कृष्णा नगर पुलिस स्टेशन में तैनात एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार एएआई पर सुलग कराने के नाम पर रिश्वत लेने का आरोप है. क्या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें.
इस एक्नॉलेजमेंट को देखने के बाद नारंग परिवार को कुछ शक हो गया. अपना शक दूर करने के लिए नारंग परिवार होटल पहुंच गया. वहां जो इन्हें पता चला, वह सुनकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. उन्हें पता चला कि इस तरह का कोई एक्नॉलेजमेंट होटल की तरफ से नहीं भेजा गया है. मामला पूरे 20 लाख रुपए का था, लिहाजा ये सभी भागते हुए पुलिस स्टेशन पहुंच गया. नारंग परिवार की तरफ से मिली शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.
Tags: Crime News, Delhi airport, Delhi news, Delhi police, Gurugram newsFIRST PUBLISHED : November 7, 2024, 12:40 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed