रोहतक. हरियाणा के रोहतक में महाऋषि दयानंद यूनिवर्सिटी (MDU) में सोमवार को धांय धायं देखने को मिली. गाड़ियों में सवार होकर आए करीब आधा दर्जन बदमाशों ने एक छात्र पर फायरिंग की. हालांकि, वह बाल बाल बच गया. घटना सोमवार की शाम एमडीयू बॉयज हॉस्टल के पास हुई. गनीमत रही कि बदमाशों की अंधाधुंध फायरिंग में वहां खड़े छात्रों में से किसी को नहीं लगी और विक्की नाम के जिस छात्र को टारगेट किया गया था, उसने भी किसी तरह मौके से भागकर अपनी जान बचाई. बहरहाल, घटना के बाद पुलिस के आलाधिकरियों ने घटनास्थल का जायजा लेकर वहां से गोलियां के कई खोल भी बरामद किए हैं और एक युवक को हिरासत में लिए जाने की बात भी कही गई है. हालांकि, इसकी अधिकारिक पुष्ठि नहीं की गई है.
जानकारी के मुताबिक, रोहतक जिले के गांव खेड़ी साध का रहने वाला एमडीयू का छात्र विक्की सोमवार शाम ब्वॉयज हॉस्टल के पास मौजूद था. इसी दौरान वह कैफे पर चाय-पानी पीने के लिए गया. कुछ दोस्तों के साथ बातचीत करते हुए जब वापस आ रहा था तो दो तीन गाड़ियों में सवार बदमाशों ने उस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, लेकिन विक्की वहां से भागने में कामयाब रहा और गनीमत रही कि गोली उसे नहीं लगी.
इस घटना के बाद आसपास के छात्र भी घटनास्थल पर एकत्रित हो गए. दूसरी ओर, रोहतक पुलिस को भी इस घटना की जानकारी दी गई तो पीजीआई पुलिस स्टेशन के SHO की टीम भी मौके पर पहुंची और अपराध जांच शाखा की टीम भी विश्वविद्यालय परिसर में पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई. सूत्रों का कहना है कि पुलिस द्वारा एक युवक को हिरासत में भी लिया गया है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि किसी पुलिस अधिकारी की ओर से नहीं की गई है. वहीं, पीजीआई पुलिस स्टेशन के एसएचओ इंस्पेक्टर महेश कुमार का कहना है कि मौके से कई खोल बरामद किए गए हैं और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है, जिन्हें जल्दी पकड़ लिया जाएगा. घटना के लिए जिम्मेदार कारणों के बारे में महेश कुमार ने कहा कि इसकी अभी जांच पड़ताल की जा रही है.
FIRST PUBLISHED : December 31, 2024, 06:29 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed