अविश्वास प्रस्ताव के बाद विधानसभा अध्यक्ष का क्या होगा अगला कदम विजय सिन्हा ने की पूरी तैयारी

Bihar News: राज्य में सत्ता परिवर्तन होने के अगले दिन यानी 10 अगस्त को बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा के खिलाफ महागठबंधन के विधायकों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया था. उनकी मांग है कि विजय सिन्हा अपने पद से इस्तीफा दें, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष के तेवर से साफ हैं वो इस्तीफे के लिए खुद से पहल नहीं करने जा रहे हैं

अविश्वास प्रस्ताव के बाद विधानसभा अध्यक्ष का क्या होगा अगला कदम विजय सिन्हा ने की पूरी तैयारी
पटना. बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद अब बारी नए विधानसभा अध्यक्ष चुनने की है. माना जा रहा है कि 24 अगस्त को विधानसभा के नए अध्यक्ष के चुनाव पर चर्चा हो सकती है, लेकिन  उसके पहले वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा (Bihar Assembly Speaker Vijay Sinha) का निर्णय क्या होगा इस पर सभी की निगाहें टिकी हैं. सत्ता परिवर्तन के अगले दिन यानी 10 अगस्त को विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा के खिलाफ महागठबंधन के विधायकों ने अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion) लाया था. उनकी मांग है कि विजय सिन्हा अपने पद से इस्तीफा दें, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष के तेवर से साफ हैं वो इस्तीफे के लिए खुद से पहल नहीं करने जा रहे हैं. इस संबंध में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के विधायक भाई वीरेंद्र का कहना है कि अविश्वास प्रस्ताव के बाद विजय सिन्हा को नैतिकता के आधार पर विधानसभा अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए, लेकिन चूंकि उन्होंने ऐसा नहीं किया इसलिए अविश्वास प्रस्ताव के 14 दिन बाद यह पद अपने आप समाप्त हो जाएगा. उन्होंने कहा कि विधानसभा कार्य नियमावली संचालन के अनुसार कम से कम 14 दिन पहले अध्यक्ष को हटाने का संकल्प दिया गया हो, और कम से कम 38 विधायकों का उस पर समर्थन हो. बिहार विधानसभा कार्य नियमावली संचालन में यह भी अंकित है कि सदन में यदि विधानसभा अध्यक्ष के हटाने के संकल्प पर विचार हो रहा हो तब वो उस वक्त अध्यक्षता नहीं करेंगे. वहीं, बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय सिन्हा को लेकर लगाए जा रहे कयासों पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और महागठबंधन सरकार में वित्त मंत्री विजय चौधरी का कहना है कि महागठबंधन के 50 से अधिक विधायकों ने विजय सिन्हा को हटाने का नोटिस दिया है. बिहार में गठबंधन बदल गया है इसलिए अध्यक्ष भी नए होंगे. यह सामान्य परंपरा है. ऐसी परिस्थिति में विधानसभा अध्यक्ष को खुद पद छोड़ देना चाहिए. लोकसभा में परंपरा है कि जिस दिन अध्यक्ष पर चर्चा होती है उस दिन अध्यक्ष सदन में नहीं जाते हैं. हालांकि, विजय सिन्हा का अगला कदम क्या होगा इस पर विजय चौधरी ने तो कुछ भी खुलासा नहीं किया, लेकिन इस मामले में पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के नेता तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि विधानसभा की नियमावली में जो प्रावधान है उसका पालन किया जाएगा. नियमावली में सभी बातें स्पष्ट लिखी हुई हैं. बता दें कि 24 जुलाई को बिहार विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है. माना जा रहा है कि उस दिन सारी बाते सामने आएंगी. सत्र के दौरान नए विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव पर भी सहमति बन सकती है जिसके बाद राज्यपाल से निर्देश मिलने के बाद विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव कराया जायेगा. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Assembly speaker, Bihar Legislative Assembly, Bihar News in hindi, Bihar politics, MahagathbandhanFIRST PUBLISHED : August 22, 2022, 23:10 IST