जहां थम गए सारी ट्रेनों के पहिए वहां इस गाड़ी में दिखाया दम भागती रही सरपट

बारिश में ट्रैक पर पानी भरने के बाद ट्रेनों को नहीं चलाया जाता है, शताब्‍दी, राजधानी से लेकर तेजस तक सभी ट्रेनें खड़ी हो जाती हैं, लेकिन एक श्रेणी की ट्रेन है, जिसके पहिए पानी में भी नहीं रुकते हैं. इस ट्रेन ने गुजरात में कर दिखाया है.

जहां थम गए सारी ट्रेनों के पहिए वहां इस गाड़ी में दिखाया दम भागती रही सरपट
नई दिल्‍ली. बारिश से रेलवे ट्रैक पर जलभराव होने से ट्रेनें के पहिए थम जाते हैं, चाहे राजधानी हो, शाताब्‍दी हो या फिर तेजस हो, कोई भी ट्रेन इन स्थितियों में नही चल पाती है, लेकिन एक श्रेणी की ट्रेन है, जो पानी भरे ट्रैक पर चलने की क्षमता रखती है. यह ट्रेन वंदेभारत एक्‍सप्रेस है, जो गुजरात में ट्रैक पर पानी भरने के बाद दौड़ती रही. आइए जानें, क्‍या है इसकी खासियत और दूसरी ट्रेनों से अलग कैसे है? रेलवे ट्रैकों पर पानी भरने के बाद ट्रेनों को नहीं चलाया जाता है. मुंबई इसका सबसे बड़ा उदारहण है, जब वहां पर भीषण बारिश में ट्रैकों पर पानी जमा हो जाता है, तब लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल को रोक दिया जाता है. इसकी वजह ट्रैक पर जमा पानी में ट्रेन चलने से इंजन को खतरा रहता है. इलेक्ट्रिक उपकरण इंजन के नीचे होते हैं. इस वजह से ट्रेनों को नहीं चलाया जाता है. वंदेभारत है सबसे अलग वंदेभारत एक्‍सप्रेस शताब्‍दी, राजधानी और तेजस से अलग है. रेलवे के अनुसार गुजरात में कई जगह ट्रैकों पर अधिक पानी भरा था. इस वजह से दूसरी ट्रेनों को रोक दिया गया, लेकिन वंदेभारत एक्‍सप्रेस चलती रहीं. ये है वंदेभारत की खासियत रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार वंदेभारत एक्‍सप्रेस को छोड़कर सभी ट्रेनें ऐसी डिजाइन हैं कि ट्रैकों पर 150 एमएम से ज्‍यादा पानी होता है तो ट्रेनों को चलाना संभव नहीं है, लेकिन वंदेभारत 200 एमएम से अधिक पानी में भी दौड़ने की क्षमता रखती है. इसके अलावा वंदेभारत में नीचे लगे इलेक्ट्रिक उपकरणों में बाइंडिंग इस तरह की गयी है कि पानी अंदर न जा सके. जबकि दूसरी ट्रेनों में इलेक्ट्रिक उपकरणों में पानी जाने की आशंका रहती है. 52 वंदेभारत ट्रेनें चल रही हैं मौजूदा समय विभिन्‍न राज्‍यों में (पूर्वोत्‍तर के राज्‍यों को छोड़कर) 52 वंदेभारत एक्‍सप्रेस चल रहीं है. ये ट्रेन यात्रियों की पसंदीदा बनती जा रही है. कई रूटों पर 100 फीसदी से ज्‍यादा तक आक्‍यूपेंसी रेट जा रहा है. Tags: Indian railway, Indian Railway news, Vande bharat trainFIRST PUBLISHED : August 28, 2024, 10:34 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed