5 किलोमीटर पैदल चलकर दुल्हन लेने पहुंच दूल्हा इस विवाह की हर तरफ हो रही चर्चा

लोगों ने बारात को वापस घर ले जाने की सलाह दी. लेकिन दूल्हा सुनील सिंह चौहान ने हिम्मत नहीं हारी. बाढ़ के पानी से गुजर कर 5 किलोमीटर पैदल का सफर तय कर वो अपनी दुल्हन को लेने उसके घर पहुंच गया.

5 किलोमीटर पैदल चलकर दुल्हन लेने पहुंच दूल्हा इस विवाह की हर तरफ हो रही चर्चा
लखीमपुर खीरी. इस मौसम में गांव-देहात में शादी करना आसान नहीं होता. बारिश के चलते कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं. लेकिन शादी की तारीख तो टल नहीं सकती. ऐसे में कई बार जान की बाजी लगाकर भी लड़के वाले शादी के लिए पहुंच रहे हैं. कुछ ऐसा ही नजारा लखीमपुर खीरी जिले में भी देखने को मिला. जिले में सुबह जब दूल्हा गाजे बाजे के साथ बारात लेकर अपने घर से निकला तो सड़क के ऊपर बाढ़ का पानी तेज रफ्तार से बह रहा था. जब दूल्हे और बारातियों ने शारदा और घाघरा नदी के रौद्र रूप को देखा तो एक बार उनकी भी हिम्मत जवाब दे गई. लोगों ने बारात को वापस घर ले जाने की सलाह दी. लेकिन दूल्हे सुनील सिंह चौहान ने हिम्मत नहीं हारी. बाढ़ के पानी से गुजर कर 5 किलोमीटर पैदल का सफर तय कर वो अपनी दुल्हन को लेने उसके घर पहुंच गया. फोटो हो रही वायरल बाढ़ के बीच बारात लेकर पैदल जा रहे दूल्हे की तस्वीर जमकर वायरल हो रही है. ये पूरा मामला लखीमपुर खीरी के पलिया तहसील के थाना मझगईं क्षेत्र के दौलतापुर का है. जहां सुनील सिंह चौहान नाम के युवक की शादी धौरहरा के सूरजपुर के राधेश्याम की लड़की सुमित्रा देवी के साथ तय हुई थी. शादी का दिन 9 जुलाई का तय किया गया था. हर तरफ पानी ही पानी सुबह जब दूल्हा गाजे बाजे के साथ बारात लेकर अपने घर से निकला तो बहम्मनपुर के पास सड़क के ऊपर से बाढ़ का पानी तेजी से बह रहा था. जब दूल्हा और बारातियों ने बहते हुए पानी को देखा तो एक बार उनकी भी हिम्मत जवाब दे गई. बारातियों ने बारात को वापस घर ले जाने की सलाह दी, लेकिन दूल्हा सुनील सिंह चौहान नहीं माने. शादी तो हो कर रहेगी… दूल्हा बने सुनील ने कहा कि चाहे कुछ भी करना पड़े शादी आज ही होगी और बारात भी जाएगी. दूल्हे की हिम्मत देखकर बरतिया में भी जोश आ गया जिसके बाद सभी जरूरी सामान बारातियों ने अपने कंधे पर उठा लिया और चल पड़े दुल्हनिया लेने. सभी ने हिम्मत दिखाते हुए बाढ़ के पानी से गुजर कर लगभग 5 किलोमीटर का सफर पैदल ही तय कर डाला. दूल्हे के हौसले के चलते बारात दुल्हन के घर पहुंच गई जिससे दुल्हन पक्ष के लोगों के चेहरों पर खुशियां छा गई. Tags: Local18, Marriage news, UP floodsFIRST PUBLISHED : July 10, 2024, 09:54 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed