भोले बाबा की भूमिका क्या थी हाथरस कांड की SIT रिपोर्ट पर मायावती का सवाल

Hathras Stampeded News: बसपा सुप्रीमो मायावती ने हाथरस भगदड़ कांड की एसआईटी रिपोर्ट में भोले बाबा को क्लीनचिट देने पर सरकार को घेरा हैं. उन्होंने पूछा है कि मुख्य आयोजक भोले बाबा की भूमिका पर सरकार खामोश क्यों है?

भोले बाबा की भूमिका क्या थी हाथरस कांड की SIT रिपोर्ट पर मायावती का सवाल
हाइलाइट्स मायावती ने हाथरस सत्संग भगदड़ कांड में एसआईटी रिपोर्ट पर गंभीर सवाल खड़े किये हैं मायावती ने सूरजपाल उर्फ़ भोले बाबा की भूमिका पर रिपोर्ट में चुप्पी पर भी सवाल खड़े किये हैं लखनऊ. बसपा सुप्रीमो मायावती ने हाथरस सत्संग भगदड़ कांड में एसआईटी रिपोर्ट पर गंभीर सवाल खड़े किये हैं. मायावती ने कहा कि एसआईटी की रिपोर्ट घटना की गंभीरता पर आधारित न होकर राजनीति से प्रेरित ज्यादा लगती है. मायावती ने सूरजपाल उर्फ़ भोले बाबा की भूमिका पर रिपोर्ट में चुप्पी पर भी सवाल खड़े किये हैं. मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा, ” यूपी के ज़िला हाथरस में सत्संग भगदड़ काण्ड में हुई 121 निर्दोष महिलाओं व बच्चों आदि की दर्दनाक मौत सरकारी लापरवाही का जीता-जागता प्रमाण है, किन्तु एसआईटी द्वारा सरकार को पेश रिपोर्ट घटना की गंभीरता के हिसाब से नहीं होकर राजनीति से प्रेरित ज्यादा लगती है, यह अति-दुःखद है. मायावती ने आगे लिखा, “इस अति-जानलेवा घटना के मुख्य आयोजक भोले बाबा की भूमिका के सम्बंध में एसआईटी की खामोशी भी लोगों में चिन्ताओं का कारण है. साथ ही, उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के बजाय उसे क्लीनचिट देने का प्रयास खासा चर्चा का विषय है. सरकार जरूर ध्यान दे ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृति न हो.” SIT रिपोर्ट के बाद 6 अफसर सस्पेंड गौरतलब है कि हाथरस कांड की जांच के लिए गठित एसआईटी ने उद्वार को अपनी रिपोर्ट शासन को सौंप दी है. इस रिपोर्ट में स्थनीय प्रशासन की लापरवाही और आयोजकों को घटना का जिम्मेदार बताया गया है. हालांकि सूरजपाल उर्फ़ नारायण साकार हरि उर्फ़ भोले बाबा का कोई जिक्र नहीं है. रिपोर्ट आने के बाद ही सरकार की तरफ से एक्शन लेते हुए SDM, सीओ समेत 6 लोगों को निलंबित कर दिया गया. हालांकि अभी तक भोले बाबा से न तो पुलिस ने पूछताछ की है और न ही उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. Tags: BSP chief Mayawati, UP latest newsFIRST PUBLISHED : July 10, 2024, 09:56 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed