सियार और बाघ के बाद बंदर भी हुए पीलीभीत में आक्रामक 2 महीने में हुई 2 की मौत
सियार और बाघ के बाद बंदर भी हुए पीलीभीत में आक्रामक 2 महीने में हुई 2 की मौत
यूपी के अलग-अलग जिलों में हिंसक वन्यजीवों के हमले की घटनाएं सामने आ रही हैं. कहीं बाघ तो कहीं तेंदुए, कहीं भेड़िए तो कहीं सियार लगातार हमलावर हो रहे हैं. इसी बीच पीलीभीत के एक गांव से बंदरों के आतंक की खबरें सामने आ रही हैं.
पीलीभीत. यूपी के अलग-अलग शहरों में वन्यजीवों के हमले की घटनाएं सामने आ रही हैं. वैसे तो पीलीभीत आए दिन बाघों के हमले के चलते चर्चा में रहता है. अब यहां बंदरों का आतंक देखने को मिल रहा है. पीलीभीत के करेली इलाके के एक गांव में बीते 2 महीनों में बंदर के हमले में 2 लोगों की मौत हो चुकी हैं.
बहराइच में भेड़ियों के हमलों की लगातार हो रही घटनाओं के चलते बीते तकरीबन एक महीने से उत्तर प्रदेश सुर्खियों में बना हुआ है. इसी बीच यूपी के अलग-अलग जिलों में हिंसक वन्यजीवों के हमले की घटनाएं सामने आ रही हैं. कहीं बाघ तो कहीं तेंदुए, कहीं भेड़िए तो कहीं सियार लगातार हमलावर हो रहे हैं. इसी बीच पीलीभीत के एक गांव से बंदरों के आतंक की खबरें सामने आ रही हैं.
8 सितंबर को युवती पर बंदरों ने किया था हमला
दरअसल, पूरा मामला पीलीभीत के करेली थाना क्षेत्र के तिलछी गांव का है. जहां बंदरों के हमले में एक युवती की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक इलाके के रहने वाले इसरार की पुत्री नाजवीन 8 सितंबर को छत पर सूख रहे कपड़े उतारने गई थी. जहां एकाएक बंदरों का झुंड उस पर हमलावर हो गया. हमले में युवती छत से नीचे गिरकर घायल हो गई. बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान युवती घर पर अकेली थी. जैसे ही परिजनों को हादसे की भनक लगी वह उसे उपचार के लिए के गए. उपचार के दौरान है युवती की मौत हो गई. वहीं इससे पहले भी गांव की ही रहने वाली एक महिला की बंदर के हमले के बाद रीढ़ की हड्डी टूटने के चलते जान जा चुकी है.
Tags: Local18, Pilibhit news, Uttar Pradesh News Hindi, Wild animalsFIRST PUBLISHED : September 16, 2024, 18:35 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed