पुतिन के लिए लग गया ‘ब्रह्मोस पान’! ये सुपर फ्लेवर भी चखेंगे रूसी राष्ट्रपति
Putin India Visit News: दिल्ली में पुतिन के स्वागत की तैयारियां जोरों पर हैं.मशहूर पांडे पान भंडार के मालिक देवी प्रसाद पांडे ने राष्ट्रपति पुतिन के लिए यह स्पेशल पान खुद तैयार किया है. उन्हें यह ब्रह्मोस पान परोसा जाएगा. बनारसी मगही पान की मिठास भारत-रुस की दोस्ती में नया अध्याय जोड़ देगी.