एक बिहारी परिवार की दिलेरी और दरियादिली ने 6 गुजरातियों की जिंदगी बचा ली

Motivational story: देश ही नहीं विदेशों में भी बिहार के लोगों ने हर क्षेत्र में अपने नाम का लोहा मनवाया है और बिहार को गौरवान्वित किया है. वहीं, एक बार फिर एक बिहारी ने मौत के बाद भी मिसाल कायम करते हुए छह लोगों का जीवन बचा लिया. यूं कहिये कि एक बिहारी ने मरते-मरते छह लोगों को जीवन दान दे दिया. क्या है पूरा माजरा आगे जानिये.

एक बिहारी परिवार की दिलेरी और दरियादिली ने 6 गुजरातियों की जिंदगी बचा ली