पीछे से धक्का मार रहे थे फिर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ का सच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात महाकुंभ के लिए प्रयागराज जा रही ट्रेनों में सवार होने के दौरान भगदड़ में 15 लोगों की मौत हो गई जबकि इससे भी ज्यादा तादाद में लोग घायल हो गए. न्यूज18 इंडिया के संवाददाता जावेद मंसूरी ने हादसे के चश्मदीदों से बात की. LNJP की मोर्चरी के बाहर मृतकों के परिजनों का पहुंचना जारी है. गिरधारी की मामी ललिता देवी(35) की नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में मौत हो गई. हादसे के वक्त गिरधारी अपनी मामी के साथ था. गिरधारी अपनी के मामी के साथ पटना से आए थे और पानीपत जाना था. पूरी घटना के बारे में गिरधारी ने विस्तार से बताया.
