गैस सिलेंडर उठाने का करता था काम जेईई एग्जाम किया क्रैक यहां से कर रहा पढ़ाई

IIT JEE Success Story: अगर मजबूरी को ही ताकत बना लिया जाए, तो किसी भी बाधा को पास करक सफलता हासिल किया जा सकता है. ऐसे ही कहानी एक लड़के की है, जो गैस सिलेंडर उठाने से लेकर IIT तक का सफर पूरा किया है.

गैस सिलेंडर उठाने का करता था काम जेईई एग्जाम किया क्रैक यहां से कर रहा पढ़ाई
JEE Success Story: कहते हैं न कि अगर मजबूरी को ही ताकत बना लिया जाए, तो हर चीज को बदलना संभव हो जाता है. फिर पढ़ाई के लिए आर्थिक मजबूरी भी आगे बढ़ने से नहीं रोक सकता है. ऐसे ही कहानी यूपी के एक लड़के की है, जिन्होंने IIT से पढ़ने के अपने सपने को पूरा करने के लिए कक्षा 11वीं में गैस सिलेंडर उठाकर दिहाड़ी मजदूर के रूप में भी काम किया. साथ ही अपनी पढ़ाई ऑनलाइन जारी रखा और जीतोड़ मेहनत करके IIT से पढ़ाई करने के अपने सपने को पूरा किया. हम जिस लड़के की बात कर रहे हैं, उनका नाम गगन (Gagan) है. जेईई में हासिल की थी 5286 रैंक गगन उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के अतरौली से ताल्लुक रखते हैं. उन्होंने YouTube पर साझा किया कि IIT में कैसे सफलता प्राप्त की. फिजिक्स वाला के सीईओ और संस्थापक अलख पांडे के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि उनका अंतिम लक्ष्य IIT में प्रवेश प्राप्त करना था. भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक को पास करने के लिए उन्होंने अपनी शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करने के लिए एक साल की छुट्टी ली. अपनी लगन और कड़ी मेहनत की बदौलत उन्होंने JEE एडवांस 2024 में ऑल इंडिया रैंक 5286 का शानदार स्कोर हासिल की 350 रुपये रोजाना मिलती थी दिहाड़ी मजदूरी गगन के परिवार में छह लोग हैं और उनके पिता गोदाम कीपर और मजदूर के रूप में काम करते हैं. उन्होंने यह भी साझा किया कि जब वह कक्षा 11वीं में थे, तो वे गैस सिलेंडर उठाकर दिहाड़ी मजदूर के रूप में भी काम करते थे. गगन और उनके भाई हर दिन 250 सिलेंडर उठाते थे और रोजाना 350 रुपये कमाते थे. इन परेशानियों के बावजूद गगन अडिग रहे. उन्होंने काम पर बहुत अधिक ओवरटाइम किया और काम के बाद अपनी ऑनलाइन शिक्षा जारी रखने के लिए अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल किया. कड़ी मेहनत और लगन से उन्होंने आईआईटी बीएचयू में इलेक्ट्रिकल और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में एडमिशन लेने में सफल रहे. यह पोस्ट कुछ दिन पहले यूट्यूब पर शेयर की गई थी. शेयर किए जाने के बाद से इसे एक लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है. शेयर पर कई लाइक और कमेंट भी मिले हैं. वीडियो पर एक व्यक्ति ने लिखा, “दिल को छू लेने वाली कहानी.” एक अन्य यूट्यूबर ने कहा, “गगन वाकई गगन को छू गया. सर जब आपने कहा कि ‘आप सभी बाधाओं को पार कर सकते हैं’ तो यह बात मेरे दिल को छू गई.” तीसरे यूजर ने लिखा “इस छात्र ने मुझे प्रेरित किया है.” Tags: Iit, IIT BHU, Jee main, Success StoryFIRST PUBLISHED : July 19, 2024, 13:07 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed