आंखों का फोटो खिंचते ही मिनटों में पता चलेगा बीमारी है या नहीं एम्स
एम्स नई दिल्ली ने एक ऐसा एआई एप्लीकेशन बनाया है जो आपकी आंखों के फोटो से ही मिनटों में बता देगा कि आपको डायबिटिक रेटिनोपैथी बीमारी है या नहीं. इस टूल को फिलहाल सीडीएससीओ के पास मंजूरी के लिए भेजा गया है. इस एप को और भी सस्ता और सरल बनाने पर फिलहाल काम चल रहा है. डॉ. रोहन चावला से जानते हैं विस्तार से..