15 दिन में 5000 से ज़्यादा वोट काटने का आवेदन केजरीवाल का चौंकाने वाला दावा

Delhi Chunav News: दिल्‍ली में विधानसभा चुनाव की तिथियों का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है, लेकिन राजनीतिक दलों की तैयारियां अपने शबाब पर हैं. इन सबके बीच, आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने बड़ा आरोप लगाया है.

15 दिन में 5000 से ज़्यादा वोट काटने का आवेदन केजरीवाल का चौंकाने वाला दावा
नई दिल्‍ली. देश की राजधानी दिल्‍ली में अभी विधानसभा चुनाव की तिथियां घोषित नहीं की गई हैं, लेकिन सियासी पारा चढ़ा हुआ है. कभी आम आदमी पार्टी सरकार की ओर से घोषित योजनाओं को लेकर तो कभी वोटर लिस्‍ट से नाम हटाने के आवेदन के आरोप को लेकर राजनीतिक हलचल बढ़ी हुई है. आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्‍ली के पूर्व मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर से बीजेपी के आड़े हाथ लिया है. आप नेता अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि 15 दिनों में 5 हज़ार से ज़्यादा वोट काटने के आवेदन दिए गए हैं. उन्‍होंने कहा कि पिछले 15 दिनों में केवल 6 लोगों ने नई दिल्ली विधानसभा में 5692 आवेदन वोटर्स का नाम हटाने के लिए दिए हैं. अरविंद केजरीवाल नई दिल्‍ली विधानसभा सीट से आप के उम्‍मीदवार हैं. वह यहीं से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. उन्‍होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि नई दिल्ली विधानसभा में वोटर्स का नाम हटाने के लिए आवेदन दिया गया है. अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि हार के डर से भाजपा गैरकानूनी तरीकों से वोट काटने का काम कर रही है. उन्‍होंने आगे कहा कि भाजपा ने दिल्ली चुनाव में जीतने के लिए तीन बड़े कदम उठाने का प्लान बनाया है. इनमें आप समर्थकों के वोट डिलीट करना, भाजपा के लिए फर्जी वोट जोड़ना और पैसे बांटकर जनता से वोट खरीदने की कोशिश करना शामिल है. दिल्‍लीवालों गांठ बांध लो यह बात, इन रूट पर रहेगी कड़ी निगहबानी, कनॉट प्‍लेस-इंडिया गेट पर भूलकर भी न करना गलती अरविंद केजरीवाल का चौंकाने वाला दावा आप सुप्रीमो केजरीवाल ने बताया कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में भाजपा ने 5 फीसद वोट डिलीट करने और 7.5 प्रतिशत फर्जी वोट जोड़ने का प्रयास किया है. कुल मिलाकर 12 फीसद वोटों में हेरफेर करने की साजिश रची गई है. अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि जब 12 फीसद वोट बदले जाएंगे, तो चुनाव प्रक्रिया केवल एक दिखावा बनकर रह जाएगी. यह लोकतंत्र पर सीधा हमला है. आम आदमी पार्टी ने दावा किया कि भाजपा को पता है कि जनता केजरीवाल के समर्थन में मजबूती से खड़ी है. मुफ्त बिजली-पानी, बेहतर स्कूल और अस्पताल जैसी नीतियों ने दिल्ली के हर वर्ग को फायदा पहुंचाया है. आप ने आगे कहा कि भाजपा के पास इन कामों का कोई विकल्प नहीं है. वोटर्स जोड़ने का आवेदन अरविंद केजरीवाल ने दावा कि आप सांसद संजय सिंह की पत्‍नी का नाम भी वोटर लिस्‍ट से काटने का आवेदन दिया गया है. उन्‍होंने आगे कहा कि 7 हजार से अधिक वोटर्स को जोड़ने के भी दिए आवेदन दिए गए हैं. नई दिल्ली विधानसभा में न केवल वोटर लिस्ट से नाम हटाने, बल्कि वोटर्स लिस्ट में 7876 नए नाम जोड़ने के लिए भी एप्लीकेशन दी गई है. उन्‍होंने कहा कि पिछले 15 दिनों में केवल 6 लोगों ने ही 7876 लोगों को जोड़ने के नाम दिए हैं. Tags: Arvind kejriwal, Delhi Elections, Delhi newsFIRST PUBLISHED : December 29, 2024, 16:45 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed