हमें भी डर था लेकिन कोई नहीं आया एसआईआर पर CJI ने पूछ लिया सबसे बड़ा सवाल
Supreme Court SIR Hearing Latest Updates: एसआईआर पर सवाल उठाने वालों पर सुप्रीम कोर्ट ने ही सवाल उठा दिए हैं. बिहार का जिक्र करते हुए सीजेआई ने कहा, बिहार में हमने अजीब बात देखी, लाखों लोगों के वोट कटने के दावे किए गए, लेकिन एक आदमी ने भी इसे चुनौती नहीं दी. ये नहीं कहा कि उसका वोट गलत तरीके से कट गया है.