‘आतंकियों को वोट बैंक की तरह देखते हैं कांग्रेसी’- खेड़ा में बोले पीएम मोदी

गुजरात के खेड़ा जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने बाटला हाउस एनकाउंटर का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

‘आतंकियों को वोट बैंक की तरह देखते हैं कांग्रेसी’- खेड़ा में बोले पीएम मोदी
हाइलाइट्सरविवार को पीएम मोदी ने गुजरात के खेड़ा जिले में चुनावी रैली को संबोधित किया.पीएम मोदी ने बाटला हाउस एनकाउंटर का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा.पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस आतंकियों को वोट बैंक की नजर से देखती है. नई दिल्ली. गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार ताबड़तोड़ रैली कर रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को खेड़ा जिले में रैली को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने आतंकवाद के मुद्दे पर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस आतंकवादियों को वोट बैंक के तौर पर देखती है. कांग्रेस के नेता आतंकियों के समर्थन में रोने लगते थे. बाटला हाउस एनकाउंटर का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बाटला हाउस एनकाउंटर के दौरान कांग्रेस नेता आतंकियों के समर्थन में रो पड़े थे. आतंकवाद भी कांग्रेस के लिए वोट बैंक है. अब सिर्फ कांग्रेस ही नहीं, ऐसी कई पार्टियां उठ खड़ी हुई हैं, जो शॉर्टकट और तुष्टिकरण की राजनीति में यकीन रखती हैं. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछली सरकारें आतंक को नहीं मोदी को टारगेट करती थी. पीएम मोदी ने कहा कि मोदी की औकात बताने की बात कर रहे हैं मैं तो ऐसे समाज में पैदा हुआ हूं. हमारी कोई औकात है. हम तो सेवा करने के लिए पैदा हुए हैं. इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि डॉक्टर इंजीनियर बनना है तो मातृभाषा में पढ़ सकता है. वहीं कोरोना काल का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इतनी बड़ी बीमारी आयी लेकिन उस वक्त गरीब का चूल्हा जलना चाहिए और गरीब का बच्चा भूखा नहीं रहना चाहिए. बता दें कि गुजरात के 182 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान होने वाला है. 1 दिसंबर को पहला चरण का मतदान कराया जाएगा. इसके बाद 5 दिसंबर को दूसरे चरण का मतदान कराया जाएगा. वहीं 8 दिसंबर को मतगणना होगी. इस बार गुजरात में पहली बार चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी ने प्रदेश के मुकाबले को त्रिकोणीय कर दिया है. हालांकि पूरे चुनाव प्रचार में भाजपा आम आदमी पार्टी की मौजूदगी को दरकिनार कर रही है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Gujarat Assembly Elections, PM ModiFIRST PUBLISHED : November 27, 2022, 18:15 IST