गुजरात से मिजोरम फिर म्यांमार…ED ने खोला ड्रग-हवाला रैकेट 52 Cr का मनी ट्रेल
मिजोरम के चांपाई में ईडी ने बड़े ड्रग–हवाला नेटवर्क का खुलासा किया. गुजरात की फर्में Pseudoephedrine और Caffeine Anhydrous मिजोरम की कंपनियों को भेज रही थीं, जो ड्रग तस्करों से जुड़ी थीं. जांच में 52.8 करोड़ का हवाला ट्रेल और 35 लाख नकद बरामद हुए.