चीन के साथ सीमा विवाद पर विदेश मंत्री एस जयशंकर का बड़ा बयान बोले-हमारी अपनी शर्तें हैं
चीन के साथ सीमा विवाद पर विदेश मंत्री एस जयशंकर का बड़ा बयान बोले-हमारी अपनी शर्तें हैं
EAM S Jaishankar On Indo China border issues:भारत-चीन सीमा विवाद पर बड़ा बयान देते हुए विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने कहा है कि हम सीमा विवाद को सुलझाना चाहते हैं लेकिन यह ऐसे नहीं होगा कि कोई देश कहे कि यह इसका समाधान है और इसे स्वीकार करना होगा. उन्होंने कहा कि हम इसका समाधान उन शर्तों पर करना चाहते हैं जो हमारे दावे के साथ न्यायसंगत और निष्पक्ष हो.
नई दिल्ली. गलवान घाटी में भारत और चीनी सेना की बीच झड़प को तीन साल से ज्यादा समय हो गया है लेकिन अब तक यह मुद्दा दोनों देशों के बीच विवाद का प्रमुख विषय बना हुआ है. इस कारण दोनों देशों के बीच रिश्तों में बड़ा खटास आया है. इस मुद्दे को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि यह मुद्दा आज भी दोनों देशों के बीच जटिल समस्या है लेकिन जहां तक इस समस्या को सुलझाने की बात है तो हां, हम इस मुद्दे को सुलझाना चाहते हैं लेकिन हम इसे उन शर्तों पर सुलझाना चाहते हैं जो हमारे दावे के साथ न्याय करे तथा निष्पक्ष, न्यायसंगत और पारस्परिक सहमति पर आधारित हो.
एस जयशंकर ने कहा, हम इसका समाधान उन शर्तों पर नहीं करना चाहते जिसमें कोई देश कहे कि यह इसका समाधान और हमें इसे स्वीकार कर लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं हो सकता. सीमा विवाद का हल पारस्परिक सहमति और हमारे दावे न्यायपूर्ण हो, तभी हो सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: China india lac, External Affairs Minister S Jaishankar, India china border disputeFIRST PUBLISHED : July 10, 2022, 17:46 IST