फटे कपड़े और हाथ में कटोरा लेकिन बैंक बैलेंस देख उड़ जाएंगे होश मिलिए भारत के करोड़पति भिखारियों से

Richest Bagger Story: भारत में भीख मांगना भले ही मजबूरी माना जाता है लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने इसे एक हाई-प्रॉफिट बिजनेस बना दिया है. ये भिखारी साधारण नहीं हैं. इनके पास करोड़ों की संपत्ति, अपार्टमेंट और बैंक बैलेंस है. इनके काम करने का तरीका और परिवार को देखकर शायद आप भी कहेंगे. चलिए हम ऐसे ही कुछ बिखारियों से मिलवाते हैं.

फटे कपड़े और हाथ में कटोरा लेकिन बैंक बैलेंस देख उड़ जाएंगे होश मिलिए भारत के करोड़पति भिखारियों से