दोस्त ही दुश्मन निकले! पहले गंदा वीडियो बनवाया फिर ब्लैकमेल कियामौत
Pune: पिंपरी चिंचवड़ में एक इंजीनियरिंग छात्र को दोस्तों ने समलैंगिक ऐप के जरिए फंसाकर ब्लैकमेल किया. 50 हजार रुपये की मांग और वायरल वीडियो की धमकी से तंग आकर उसने मेट्रो स्टेशन से कूदकर आत्महत्या कर ली.
