KBC Sawal : साल्वाडोर डाली ने जब एयर इंडिया के लिए ऐशट्रे डिजाइन किया तो क्या मांगा

कौन बनेगा करोड़पति के नए सीजन के पहले दिन एक बहुत रोचक सवाल अमिताभ बच्चन ने आमिर खान से पूछा. ये सवाल एयर इंडिया द्वारा विश्व प्रसिद्ध आर्टिस्ट साल्वाडोर डाली से बनवाई गईं ऐशट्रे से संबंधित था. इसके बदले उन्होंने बहुत रोचक मेहनताना मांगा था.

KBC Sawal : साल्वाडोर डाली ने जब एयर इंडिया के लिए ऐशट्रे डिजाइन किया तो क्या मांगा
कौन बनेगा करोड़पति के नए सत्र की शुरुआत हो चुकी है. पहले दिन आमिर खान से एक रोचक सवाल इसमें होस्ट अमिताभ बच्चन ने पूछा. सवाल था कि विश्व प्रसिद्ध आर्टिस्ट साल्वाडोर डाली ने जब एयर इंडिया के ऐशट्रे डिजाइन किया तो उसके बदले पारिश्रमिक के तौर पर उन्होंने किस जानवर की डिमांड की थी. जिस जमाने की ये बात हो रही है, वो तब 60 का दशक था और तब हवाई यात्रा बहुत लग्जरी मानी जाती थी. तब यात्रियों को दुनियाभर के लग्जरी ब्रांड्स में सेवाएं पेश की जाती थीं. तब बेहतरीन खाने के साथ बेहतरीन वाइन परोसी जाती थी. 1968 में एय़र इंडिया ने अपने यात्रियों का खास ख्याल रखते हुए स्पेन के आर्टिस्ट साल्वाडोर डाली से एक खास ऐश ट्रे डिजाइन करने का अनुरोध किया. तब दुनियाभर में साल्वाडोर डाली की कला और शोहरत का डंका बज रहा था. अगर वो एय़र इंडिया के लिए ऐशट्रे डिजाइन कर देते तो ये एयरलाइंस के लिए एक्सक्लूसिव चीज होती. 500 ऐश ट्रे बनवाई गई डाली से कोई एक दो या 10-20 नहीं बल्कि 500 ऐशट्रे अपने फर्स्ट क्लास के इंटरनेशनल यात्रा में सफर वाले यात्रियों के लिए बनाने को कहा गया. डाली ने इसको मंजूर कर लिया. ये हैं साल्वाडोर डाली, अपनी डिजाइन की गईं ऐशट्रे के साथ (www.air-india-first-flight-covers.com/) किस डिजाइन की थीं ये डाली ने सफेद रंग के ऐसे ऐश ट्रे बनाए जिसमें एक हंस और दो हाथी के सिरों के ऊपर एक सीप जैसे आकार की कटोरी डिजाइन की गई. इसमें हाथी का सिर भी ऐसा बना था कि वो हंस की तरह ही लगता था. मेहनताने में क्या मांगा था साल्वाडोर ने  जानते हैं कि इसके बदले मेहनताने के तौर पर इस आर्टिस्ट ने क्या मांगा था. उन्होंने इसके बदले हाथी के बच्चे यानि बेबी एलिफेंट की मांग की, जो उन्हें दिया भी गया. इसको उन्हें स्पेन में डिलिवर किया गया. तब एयर इंडिया की डिप्टी कामर्शियल डायरेक्टर ने इसे बेंगलुरु चिड़ियाघर से खरीदा और उसे आर्टिस्ट तक पहुंचवाया. इसे कस्टम से क्लीयर कराया गया. फिर ये स्पेन पहुंचा. वहां हाथी के सम्मान में परेड निकली जब ये हाथी साल्वाडोर डाली के शहर कादाकेज पहुंचा तो इस हाथी के सम्मान में वहां एक समारोह हुआ और साथ ही तीन दिन की छुट्टी भी घोषित कर दी गई. एक परेड निकाली गई. एक भारतीय ज्योतिषी में इसमें हिस्सा लेने खासतौर पर मुंबई से वहां पहुंचा. हालांकि फिर इस हाथी को बार्सिलोना जू में भेज दिया गया. वैसे साल्वोडोर चाहते थे कि वो इस हाथी पर बैठकर आल्पस पर्वतों की सैर कर सकें. उन खास ऐशट्रे का क्या हुआ उसे एयर इंडिया ने दुनियाभर में अपने खास मेहमानों और यात्रियों को दिया, जिसमें स्पेन के राजा जुआन कार्लोस भी थे. कुछ ऐशट्रे लोगों के प्राइवेट कलेक्शन की अब भी शोभा बढ़ा रही हैं. कुछ को बाद में बहुत मोटी कीमत पर आनलाइन बेचा भी गया. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Air india, Amitabh Bachachan, KBC, KBC WinnerFIRST PUBLISHED : August 07, 2022, 23:00 IST