चिराग की दिखी आग ललन सिंह के बयान पर ट्वीट कर बताया नीतीश कुमार को डरना किनसे चाहिए

Chirag Paswan twitter War: चिराग पासवान ने अपने एक ट्वीट में तंज कसते हुए कहा कि 2024 में हार का डर ऐसा घुस गया है कि मामा कंस की तरह मां देवकी के हर पुत्र को मार देना चाहते हैं. पहले मुझ पर हमला और अब आरसीपी सिंह पर. चिराग पासवान ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर अपनी नाराजगी जताई है.

चिराग की दिखी आग ललन सिंह के बयान पर ट्वीट कर बताया नीतीश कुमार को डरना किनसे चाहिए
हाइलाइट्सचिराग पासवान ने लिखा - दूसरे का घर तोड़नेवाले के घर में ही आज फूट हो गई है. चिराग की राय - 2020 में नीतीश कुमार कन्फ्यूजन में थे और आज भी कन्फ्यूज्ड हैं. चिराग का निगाह - ये तीन योद्धा जो बैठे थे. इनका ट्रैक रिकॉर्ड देखने की जरूरत है. चिराग का सुझाव - ट्रैक रिकॉर्ड पता चलेगा कि नीतीश कुमार को डरना किनसे चाहिए. पटना. पार्टी से इस्तीफा दे चुके आरसीपी सिंह की खिंचाई करने के दौरान जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने उन्हें दूसरा चिराग मॉडल बताया था. उन्होंने कहा था कि एक चिराग तैयार था, दूसरा चिराग मॉडल तैयार हो रहा था. ललन सिंह के इस बयान के बाद चिराग पासवान ने दनादन ट्वीट कर जेडीयू पर पलटवार किया है. अपने ट्वीट में चिराग पासवान ने कहा कि मैं सकारात्मक राजनीति करता हूं. किसी का कोई मॉडल नहीं हूं. दूसरे का घर तोड़नेवाले के घर में ही आज फूट हो गई है. बेहतर होगा कि वे कारणों को बाहर चौराहे पर न तलाशें. साल 2020 में नीतीश कुमार कन्फ्यूजन में थे और आज भी कन्फ्यूज्ड हैं. उन्हें चिराग पासवान ने नहीं, बिहार की 13 करोड़ जनता ने हराया था. मैं तो जनभावनाओं का प्रतिनिधि तब भी था और आज भी हूं. चिराग पासवान ने अपने एक अन्य ट्वीट में तंज कसते हुए कहा कि 2024 में हार का डर ऐसा घुस गया है कि मामा कंस की तरह मां देवकी के हर पुत्र को मार देना चाहते हैं. पहले मुझ पर हमला और अब आरसीपी सिंह पर. चिराग पासवान ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर अपनी नाराजगी जताई है. चिराग पासवान ने अपने एक ट्वीट में कहा, नीतीश कुमार कहते हैं कि आरसीपी सिंह मेरी नाक के नीचे भ्रष्टाचार करते रहे. अगर आरसीपी सिंह भ्रष्टाचार करते रहे तो फिर आप सुशासन बाबू कैसे कहलाते हैं? इसके अलावा उन्होंने एक और ट्वीट कर कहा कि ये तीन योद्धा जो बैठे थे. इनका ट्रैक रिकॉर्ड देखने के लिए ज्यादा पीछे जाने की जरूरत नहीं है. आसानी से पता चल जाएगा कि नीतीश कुमार को दरअसल डरना किनसे चाहिए. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bihar News, Chirag Paswan, CM Nitish Kumar, Lalan SinghFIRST PUBLISHED : August 07, 2022, 22:53 IST