Opinion : एक शोर और एक संदेश तेजस्वी ने दिखाई राह पर राहुल क्यों भटक रहे
Opinion : एक शोर और एक संदेश तेजस्वी ने दिखाई राह पर राहुल क्यों भटक रहे
Tejashwi Yadav Rahul Gandhi News : एक ओर राहुल गांधी और उनके सहयोगी दलों का लगातार टकरावपूर्ण, उग्र और व्यवधानकारी रुख तो दूसरी ओर बिहार में 18वीं विधानसभा की पहली कार्यवाही में तेजस्वी यादव का संयमित, मर्यादित और संवादपरक संबोधन. दोनों ही नेता विपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं, दोनों के सामने सत्ता पक्ष मजबूत है, लेकिन उनके राजनीतिक व्यवहार ने दो अलग-अलग लोकतांत्रिक संस्कृतियों पर विमर्श को जन्म दिया है- एक शोर-शराबे की संस्कृति तो दूसरी संवाद की.