125 साल पहले टाटा ने लगाई अपनी आधी दौलत जहां से निकले बड़े-बड़े साइंटिस्ट!
IISc Story: हर साल JEE एडवांस्ड के रिजल्ट के बाद एक सवाल जरूर उठता है कि आखिर कई टॉपर्स IIT की सीट छोड़कर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc) क्यों चुनते हैं? इस बार भी टॉपर उज्जवल केसरी ने यही किया. दरअसल ये वो संस्थान है जिसे लोग भारत की साइंटिस्ट फैक्ट्री कहते हैं और जिसकी नींव में एक शख्स का सपना छिपा है.आइए आपको पूरी कहानी बताते हैं...