राजेंद्र प्रसाद ने क्यों बंद करा दिए राष्ट्रपति भवन के 330 कमरे खोले केवल 10
Dr. Rajendra Prasad Birthday: राजेंद्र प्रसाद सादगी पसंद राष्ट्रपति थे. वो फिजूलखर्ची और तड़क भड़क पसंद नहीं करते थे. जब वो राष्ट्रपति बनकर इस विशाल परिसर से विशाल भवन में आए तो उन्होंने 330 कमरे बंद करने का आदेश दे दिया.