सीए परीक्षा शेड्यूल जारी जुलाई में आएंगे फॉर्म नोट करें फीस और लास्ट डेट

ICAI CA 2024 Exam Schedule: आईसीएआई सीए 2024 परीक्षा शेड्यूल का नोटिफिकेशन जारी हो गया है. चार्टर्ड अकाउंटेंट फाउंडेशन और इंटर परीक्षा सितंबर में होगी. इसके लिए फॉर्म ऑफिशियल वेबसाइट icai.org पर रिलीज किए जाएंगे. इच्छुक उम्मीदवार लास्ट डेट से पहले परीक्षा फॉर्म भरकर उसकी तैयारी शुरू कर सकते हैं.

सीए परीक्षा शेड्यूल जारी जुलाई में आएंगे फॉर्म नोट करें फीस और लास्ट डेट
नई दिल्ली (ICAI CA 2024 Exam Schedule). हर साल लाखों युवा सीए परीक्षा देते हैं. चार्टर्ड अकाउंटेंट देश के बेस्ट करियर ऑप्शंस में शामिल है. सीए फाउंडेशन व इंटर परीक्षा पास करके हाई पेइंग जॉब हासिल कर सकते हैं. आईसीएआई ने सीए 2024 परीक्षा शेड्यूल जारी कर दिया है. इस साल सीए परीक्षा फॉर्म जुलाई में रिलीज किए जाएंगे. आईसीएआई सीए 2024 परीक्षा शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट icai.org पर चेक कर सकते हैं. 12वीं पास जो भी युवा सीए बनना चाहते हैं, उन्हें पहले सीए फाउंडेशन परीक्षा पास करनी होगी और फिर सीए इंटर परीक्षा. यह देश के सबसे कठिन कोर्स में शामिल है. सीए परीक्षा पास करने में कई सालों का वक्त भी लग सकता है. लेकिन एक बार बतौर चार्टर्ड अकाउंटेंट करियर सेट हो जाए तो पीछे मुड़कर कभी देखना नहीं पड़ेगा. अगर आप किसी के अंडर में नौकरी करेंगे तो आसानी से लाखों की सैलरी मिलेगी. आप चाहें तो खुद की फर्म भी शुरू कर सकते हैं (CA Salary). CA Exam Date 2024: सीए परीक्षा 2024 शेड्यूल आईसीएआई ने सीए परीक्षा 2024 का जो शेड्यूल जारी किया है, उसके मुताबिक सीए फाउंडेशन एग्जाम 13 सितंबर से शुरू होगा. वहीं, CA Inter Exam 2024 ग्रुप 1 के लिए 12 सितंबर और ग्रुप 2 के लिए 19 सितंबर से शुरू होगा. यहां देखिए सीए परीक्षा का पूरा शेड्यूल- सीए परीक्षासीए परीक्षा डेटसीए फाउंडेशन 202413, 15, 18, 20 सितंबर 2024सीए इंटर 2024 ग्रुप 112, 14, 17 सितंबर 2024सीए इंटर 2024 ग्रुप 219, 21, 23 सितंबर 2024 यह भी पढ़ें- सीए बनने के लिए देने होंगे 6 पेपर, पास होकर यहां मिलेगी नौकरी CA Foundation, Inter Registration 2024: सीए फाउंडेशन, इंटर परीक्षा रजिस्ट्रेशन सीए फाउंडेशन, इंटर परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जुलाई में शुरू होगी. इसके लिए आईसीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट icai.org पर रजिस्ट्रेशन डेट व फीस से जुड़ी जरूरी डिटेल्स चेक कर सकते हैं. सीए फॉर्म से जुड़ी डिटेलसीए इंटरसीए फाउंडेशनऑनलाइन फॉर्म जारी07 जुलाई28 जुलाईफॉर्म भरने की लास्ट डेट20 जुलाई30 जुलाईलेट फीस के साथ लास्ट डेट23 जुलाई13 अगस्तसीए फॉर्म करेक्शन विंडो24 से 26 जुलाई14 से 16 अगस्त CA Exam Fees: सीए एग्जाम फॉर्म फीस कितनी है? सीए फाउंडेशन कोर्स एग्जाम की फीस- 1500 रुपये सीए इंटर कोर्स एग्जाम की फीस (सिंगल ग्रुप, 2 को छोड़कर)- 1500 रुपये इंटर फीस (दोनों ग्रुप के लिए/ यूनिट 2)- 2700 रुपये ये भी पढ़ें: टीचर के बेटे ने 12वीं बायोलॉजी में हासिल किए 100 अंक, डॉक्टर बनने का है सपना गर्मी से बेहाल हुआ भारत, हीटवेव के बीच बंद हुए स्कूल, जानें अपने राज्य का हाल Tags: Career Tips, Competitive examsFIRST PUBLISHED : May 21, 2024, 17:04 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed