Vaishakh Purnima 2024: सारनाथ में होंगे महात्मा बुद्ध के अस्थि कलश के दर्शन

Buddha Purnima 2024:महाबोधि सोसाइटी ऑफ इंडिया के संयुक्त सचिव भिक्षु सम्मितानंद थेरो ने बताया कि बुद्ध पूर्णिमा के दिन सुबह 6 बजे से 11 बजे तक महाबोधि मंदिर में भगवान बुद्ध के अस्थि कलश के दर्शन आम भक्त कर सकेंगे.

Vaishakh Purnima 2024: सारनाथ में होंगे महात्मा बुद्ध के अस्थि कलश के दर्शन
वाराणसी: वैशाख पूर्णिमा को लेकर धर्म नगरी काशी में बड़े पैमाने पर तैयारियां चल रही है. गंगा तट पर एक ओर सुबह सवेरे जहां श्रद्धालुओं की भीड़ होगी तो वहीं दूसरी तरफ महात्मा बुद्ध की उपदेश स्थली सारनाथ में भी 23 मई को कई आयोजन किए जाएंगे. जिसकी तैयारियां जोरों पर है. बताते चलें कि इस दिन दुनियाभर के बौद्ध अनुयायियों को सारनाथ में बुद्ध के अस्थि कलश के दर्शन होंगे. महाबोधि सोसाइटी ऑफ इंडिया के संयुक्त सचिव भिक्षु सम्मितानंद थेरो ने बताया कि बुद्ध पूर्णिमा के दिन सुबह 6 बजे से 11 बजे तक महाबोधि मंदिर में भगवान बुद्ध के अस्थि कलश के दर्शन आम भक्त कर सकेंगे. साल में सिर्फ एक दिन अस्थि कलश का दर्शन होगा. इसके अलावा इस दिन धम्म यात्रा भी निकलेगी जो सारनाथ के कई इलाकों से गुजरेगी. जल पुलिस भी अलर्ट पर इसके अलावा इस दिन काशी विश्वनाथ मंदिर में भी संगीत संध्या का आयोजन होगा. साथ ही साथ गंगा तट पर गंगा स्नान के भीड़ के मद्देनजर व्यवस्था की जा रही है.गंगा में बैरिकेडिंग भी की जा रही है ताकि भक्त गहरे पानी में प्रवेश कर स्नान न करें.इसके अलावा श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर एनडीआरफ और जल पुलिस को भी तैनात किया गया है. 23 मई को है बुद्ध पूर्णिमा हिन्दू पंचाग के अनुसार,पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 22 मई को शाम 5 बजकर 50 मिनट से होगी जो अगले दिन यानी 23 मई को शाम 6 बजकर 20 मिनट तक रहेगा. ऐसे में उदयातिथि के अनुसार बुद्ध पूर्णिमा 23 मई को मनाई जाएगी और उस दिन ही सुबह स्नान और दान का क्रम भी चलेगा. दूर होती है आर्थिक समस्याएं बुद्ध पूर्णिमा के दिन चंद्रदेव की पूजा भी करनी चाहिए.इस दिन रात्रि में चंदोदय के समय उन्हें अर्घ्य देना चाहिए. इससे आर्थिक समस्याएं दूर होती है. Tags: Buddha PurnimaFIRST PUBLISHED : May 21, 2024, 16:58 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed