अयोध्या लाइट्स चोरी मामले में बड़ा खुलासा! यश इंटरप्राइजेज का दावा गलत
अयोध्या लाइट्स चोरी मामले में बड़ा खुलासा! यश इंटरप्राइजेज का दावा गलत
प्रभु राम की नगरी अयोध्या को प्रदेश की सरकार धार्मिकता के साथ-साथ पर्यटन की दृष्टि से भी विश्व के मानचित्र पर स्थापित कर रही है. लेकिन इसी अयोध्या में कुछ कारनामे ऐसे हो रहे हैं, जिसे जानने और सुनने के बाद हर कोई दंग हो जा रहा है. कुछ दिनों पहले यश इंटरप्राइजेज ने यह दावा किया था कि अयोध्या में राम पथ के पेड़ों पर लगाई गई 3,800 बांस की लाइटें और भक्ति पथ पर 36 गोबो प्रोजेक्टर लाइटें चोरी हो गई हैं, जिनकी कीमत 50 लाख रुपये से अधिक है. (रिपोर्टःसर्वेश/ अयोध्या)
नई दिल्ली. दिल्ली-देहरादून ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे शुरू होने वाला है. दिल्ली और आसपास के लोगों को लंबे समय से इसका इंतजार है. इससे देहरादून आना-जाना आसान हो जाएगा. लेकिन कुछ इलाकों में रहने वाले लोगों को अभी इंतजार करना पड़ेगा. क्योंकि अक्षरधाम ( जहां से यह एक्सप्रेसवे शुरू हो रहा है) से गीता कालोनी तक रोड पूरी तरह से अभी बन नहीं पाई है.
नेशनल हाईवे अथारिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) के अनुसार दिल्ली से खेकड़ा तक 31 किमी. ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे में अक्षरधाम के आसपास का काम बचा हुआ है. हालांकि काम तेजी से किया जा रहा है. गीता कालोनी से आगे से ट्रायल भी जल्द शुरू कर दिया जाएगा. एनएचएआई के अनुसार अगर अक्षरधाम के आसपास निर्माण में समय लगता है तो जितना निर्माण पूरा हो जाएगा, उसे ट्रैफिक के लिए खोल दिया जाएगा.
दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे पर एक नजर
दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे 12 हजार करोड़ की लागत से तैयार हो रहा है. 6-लेन एक्सप्रेसवे दिल्ली के अक्षरधाम से शुरू होकर शास्त्री पार्क, खजूरी खास, मंडोला बागपत, खेकड़ा में ईपीई इंटरचेंज, शामली, सहारनपुर होकर देहरादून जाएगा. इस एक्सप्रेसवे का निर्माण चार हिस्सों में किया जा रहा है. बागपत से सहारनपुर तक का निर्माण काम दो हिस्सों में और अक्षरधाम से ईपीई जंक्शन (खेकड़ा) तक का काम दो हिस्सों में हो रहा है.
दिल्ली-देहरादून, दिल्ली-अमृतसर, कानपुर-लखनऊ समेत 9 एक्सप्रेसवे शुरू होने का समय तय, जानें आपके इलाके वाला भी है शामिल!
अभी इन लोगों को करना होगा इंतजार
अक्षरधाम के आसपास इलाकों और नोएडा में रहने वालों को अभी पूरी तरह से राहत नहीं मिलेगी. एक्सप्रेसवे शुरू होने के बाद इन लोगों को गीता कालोनी के आगे तक जाम में फंसते हुए जाना होगा. वहां से एलेवेटेडर रोड मिलेगा, जिससे बॉर्डर तक आसानी से पहुंच सकेंगे. दिल्ली के दूसरे इलाकों में रहने वाले लोग रिंग रोड होते हुए गीता कालोनी पुल से सीधा एलेवेटेड रोड तक पहुंच सकेंगे.
पूर्वी दिल्ली वालों को सबसे ज्यादा राहत
पूरी तरह से एक्सप्रेसवे के बनने के बाद दिल्ली से देहरादून, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और लोनी की ओर आने-जाने वालों के अलावा पूर्वी दिल्ली के लोगों को राहत मिलेगी. क्योंकि अभी यह सारा ट्रैफिक पूर्वी दिल्ली के विभिन्न बॉर्डरों से होकर गुजरता है. लेकिन एक्सप्रेसवे के शुरू होने के बाद इन ओर जाने वाला ट्रैफिक एक्सप्रेसवे से जाएगा. इस तरह करीब रोजाना 1.5 से 2 लाख वाहन इसमें शिफ्ट हो जाएंगे, इससे पूर्वी दिल्ली की सड़कों में वाहनों का दबाव कम होगा और यहां के लोगों को जाम से राहत मिलेगी.
Tags: Dehradun news, DelhiFIRST PUBLISHED : August 20, 2024, 15:56 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed