ईडी ने खोले अर्पिता मुखर्जी और पार्थ चटर्जी के बीच के कई राज दोनों की थी ये योजना
ईडी ने खोले अर्पिता मुखर्जी और पार्थ चटर्जी के बीच के कई राज दोनों की थी ये योजना
secrets between Partha Chatterjee and Arpita Mukherjee: पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी के बीच कई कारोबारी नजदीकियां थीं जिसका खुलासा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने किया है. दोनों के नाम से कई ज्वाइंट डीड मिली है जिससे यह साबित होता है कि अर्पिता मुखर्जी मंत्री की संपत्तियों में प्रमुख हिस्सेदार है.
हाइलाइट्सकई कागजात मिले हैं जिनमें पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी की संयुक्त संपत्ति का पता चला हैपार्थ चटर्जी नियमित रूप से अर्पिता मुखर्जी के संपर्क में रहते थेएक-दो दिन बरामद हुई नगदी अर्पिता मुखर्जी के घर से निकल जाती
नई दिल्ली. जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है प्रवर्तन निदेशालय को पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी निकट सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के बीच के कई राज का पर्दाफाश भी हो रहा है. ईडी की जांच में यह बात साबित हुई है कि अर्पिता और पार्थ चटर्जी की संपत्ति के ज्वाइंट सेल डीड है. ये सेल डीड छापामारी के दौरान मिली है. संयुक्त नाम से सेल डीड से यह पता चलता है कि दोनों संयुक्त रूप से संपत्तियों को खरीद रहे थे. इस बीच पार्थ चटर्जी और अर्पिता कोर्ट पेशी मामले में पीएमएलए कोर्ट में कोर्ट की कार्यवाही शुरू होने वाली है.
पार्थ नियमित रूप से अर्पिता के संपर्क में था
ईडी के मुताबिक पार्थ चटर्जी के घर से अर्पिता मुखर्जी की संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं. इसके अलावा ईडी को पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी की संयुक्त संपत्ति से जुड़े दस्तावेज भी मिले हैं. इस संपत्ति को पार्थ ने 2012 में खरीदा था. जांच में पता चला है कि पार्थ चटर्जी हमेशा अर्पिता मुखर्जी से संपर्क में रहता था. पार्थ अर्पिता के साथ उसके मोबाइल नंबर के माध्यम से नियमित संपर्क में था. इस बीच पार्थ चटर्जी ने अपने गिरफ्तारी ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया था.
एक-दो दिन अर्पिता के घर से नगदी चली जाती
अर्पिता ने पूछताछ के दौरान यह भी स्वीकार किया कि नकदी पार्थ की है. अगर अर्पिता मुखर्जी के घर छापामारी नहीं होती तो नकद राशि भी एक-दो दिन में उसके घर से बाहर ले जाने की योजना थी. जांच के मुताबिक पार्थ अर्पिता मुखर्जी से जुड़ी कंपनियों में पैसा लगाने की योजना बना रहे थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Scam, West bengalFIRST PUBLISHED : July 25, 2022, 17:54 IST