संजय सिंह की पत्‍नी पर मनोज तिवारी ने क्‍या कहा AAP नेता बोले- कोर्ट लेजाऊंगा

बीजेपी नेता मनोज तिवारी की तरफ से यह आरोप लगाया गया कि आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह की पत्नी का वोट दिल्ली और उत्‍तर प्रदेश के सुल्तानपुर में है.इसपर संजय सिंह की तरफ से करारा जवाब दिया गया. उन्‍होंने मामले को कोर्ट में ले जाने की धमकी भी दी.

संजय सिंह की पत्‍नी पर मनोज तिवारी ने क्‍या कहा AAP नेता बोले- कोर्ट लेजाऊंगा
नई दिल्‍ली. आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह की पत्‍नी के वोटर आईडी पर बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने सवाल खड़े किए. दावा किया गया कि संजय सिंह की वाइफ ने 2024 लोकसभा चुनाव में दिल्ली में मतदान किया था. अगर शपथपत्र के मुताबिक़ अनीता सिंह यूपी के सुल्तानपुर में रजिस्‍टर्ड मतदाता हैं तो उनका दिल्ली में वोट देना अवैध और गैर-कानूनी है. इस गंभीर मामला करार देते हुए चुनाव आयोग से तुरंत कार्रवाई की मांग की गई. संजय सिंह की तरफ से बीजेपी नेताओं पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए उन्‍हें कोर्ट में घसीटने की धमकी दी गई है. संजय सिंह का कहना है कि वो इस मामले को हल्‍के में नहीं लेंगे और मनोज तिवारी और अमित मालवीय के खिलाफ मानहानिक का केस करेंगे. संजय सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का जन्म झूठ बोलने के लिए हुआ है. जब भी बीजेपी का नेता कुछ बोले तो उसे रीचेक कर लीजिए. मैंने पूर्वांचलियों के वोट कटवाए जाने का मुद्दा उठाया था तो उन्होंने  रोहिंग्या और बांग्लादेशी कहा. जब मैंने ये मुद्दा उठाया तो उन्होंने बदला लेने के लिए मेरी पत्नी का ही वोट कटवाने की एप्लिकेशन दे दी. ‘बीजेपी झूठों की पार्टी’ संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी के झूठों का सेल एक्टिव हो गया. झूठ का IT सेल चला रहे हैं अमित मालवीय. तीन बार के निर्वाचित सांसद मनोज तिवारी जी झूठ फैला रहे हैं कि मेरी पत्नी का वोट सुल्तानपुर में बना हुआ है. क्या बीजेपी वाले हमारे पैतृक आवास पर भी कब्जा करना चाहते हैं? मैं बीजेपी से कहना चाहता हूं कि तुरंत इलेक्शन कमिशन की वेबसाइट पर जाकर मेरी पत्नी अनीता सिंह के एपिक नंबर 2202935 पर चेक करो कि कहां इनका वोट बना हुआ है. ‘मानहानि का केस करूंगा’ 6 महीने पहले मेरी पत्नी ने वोट दिया है लोकसभा चुनाव में. फिर जिला निर्वाचन अधिकारी सुल्तानपुर में वहां का वोट काटने का प्रार्थना पत्र दिया गया है. वहां के वोट को काटने के लिए हस्ताक्षर भी किए गए हैं. मैं मनोज तिवारी और अमित मालवीय के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करूंगा. बीजेपी का जन्म झूठ बोलने के लिए हुआ है. मनोज तिवारी ने आरोप लगाया था कि संजय सिंह की पत्नी का वोट दिल्ली और सुल्तानपुर में है. Tags: Manoj tiwary, Sanjay singhFIRST PUBLISHED : December 30, 2024, 15:00 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed